Airtel payments Bank account कैसे खोले | एयरटेल पेमेंट बैंक खाता कैसे खोलें [2023]

Airtel payments Bank account कैसे खोले | एयरटेल पेमेंट बैंक खाता कैसे खोलें [2023]

Airtel payments Bank zero balance account kaise open Karen: हेलो दोस्तों कैसे हो? आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि एयरटेल पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलते हैं? एयरटेल में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की प्रोसेस क्या है? एयरटेल पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी तथा एयरटेल पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की प्रक्रिया क्या है? यह सारी जानकारी हम आपको आज स्टेप बाय स्टेप विस्तार से समझाएंगे।


दोस्तों देखा जाए तो आज के जमाने में ऐसे बहुत सारी बैंक का आ गई है जो आपको अलग-अलग ऑनलाइन सुविधा दे रही है। जिनमें भी आप online account खोल सकते हैं।

आज उन्हीं में से हम आपको एक Airtel payments Bank के बारे में बताने वाले हैं। जो कि काफी ज्यादा भरोसेमंद और कमाल की बैंक है जो आपको हर प्रकार की ऑनलाइन सुविधा देने में सक्षम है। यदि आप भी ऑनलाइन Bank account खोलना चाहते हैं, तो Airtel payments bank आपके लिए काफी हेल्पफुल सिद्ध हो सकती है। Airtel bank में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आसान सी प्रोसेस है। क्योंकि Airtel payments bank मैं अकाउंट खोलने के लिए AIRTEL THANKS एप्लीकेशन के द्वारा ही Airtel payments bank में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है।


Airtel Payment Bank में अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:-

 

दोस्तों यह तो आप बहुत अच्छे से जानते होंगे कि Airtel payments bank में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की सख्त आवश्यकता होती है जो कि आपके पास होना अनिवार्य है।


  1. मोबाइल नंबर
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड


इन तीनों में डॉक्यूमेंट के आधार पर आप Airtel payments bank में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं अगर यह आपके पास Available होते है, तो बैंक में केवाईसी करके जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है।


Airtel payments bank क में अकाउंट खोलने के फायदे:-


दोस्तों यदि आपके पास Airtel payments bank में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो उसका फायदा भी जानना बहुत जरूरी है जोकि नीचे दिए गए हैं


  • यदि आपका Airtel payments bank में अकाउंट होता है तो आप AIRTEL THANKS एप्लीकेशन के द्वारा बहुत सारे ऐसे काम कर सकते हैं। जो मामूली एप के द्वारा नहीं हो सकते हैं जैसे कि बिजली का बिल भरना, मोबाइल रिचार्ज, रेंट भुगतान करना, पोस्टपेड बिल भरना यदि कहा जाए तो आपको ऑनलाइन जितने भी फाइनेंसियल सर्विस होती है वह सारे काम कर सकते हैं।


Airtel digital saving account कैसे खोलें? 2023


Document verification: तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट चेक करने है। जिसमें कि आधार कार्ड Verification पैन कार्ड की details को verify किया जाता है इसके बाद process को आगे बढ़ाया जाता है।


Add your details: इसके अंदर आपको अपनी सारी Details करनी होती है और Submit करनी है।


Video verification: इसके अंदर यहां पर आपको Video verification call आती है, जिसमें आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड व्हाइट पेपर या ब्लैक, ब्लू पेन के साथ रखना होता है। इसके बाद आपको कस्टमर केयर की तरफ से जो भी सवाल किए जाते हैं। उनका सही सही जवाब देना होता है फिर आपकी Video verification process पूरी हो जाएगी।


Airtel payment bank में अकाउंट कैसे खोलें?


Step:-1


दोस्तों सबसे पहले आपको Airtel payments bank की Official website पर जाना है। या Airtel Thanks एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।


Step:-2


उसके पश्चात आपको ओपन New account वाले विकल्प पर क्लिक करना है। अब यहां पर अपना एयरटेल मोबाइल नंबर डालना है जिसके बाद उसी नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे Verify करना होता है।


Step:-3


अभी यहां पर Airtel Thanks एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाएंगे फिर आपको वॉलेट अकाउंट बनाना है।

अब आपको Airtel Thanks एप्लीकेशन वाले पेज को स्क्रोल करना है।


Step:-4


जिसके बाद सेविंग अकाउंट वाला ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप सेविंग अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो वहां पर आपको कुछ डिटेल्स लिखी दिखाई देंगी। earn of 26% interest per annual

The safest way to pay

Annual benefit of to 960

Flaxy account limit लिखा होगा।


Step:-5


उसके बाद आपको Get started वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही वहां पर आपको आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर डालना है, फिर Term & congratulations वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


Step:-6


अब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे Verify करना है नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो वहां पर नाम जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस के अनुसार आपकी पूरी जानकारी आ जाएगी।


Step:-7


अब आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी दोबारा से सबमिट करनी है। और नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना है, फिर यहां पर आपको Correspondence address और Residential address दोनों भरने है।


Step:-8


उसके पश्चात यहां पर Nominee जानकारी डालनी है और Details submit करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है। जैसे ही submit करेंगे तो आपको यहां पर Video kyc के लिए Schedule fix करना होगा। कस्टमर केयर की तरफ से वीडियो कॉल आ जाएगी जिस पर आपकी वेरिफिकेशन पूरी होगी।


तो दोस्तों इस प्रकार एयरटेल पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। अगर इसमें भी आपको कोई दिक्कत नजर आती है या फिर कोई स्टेप समझ में नहीं आ रहा है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी हेल्प जरुर करेंगे।


निष्कर्ष (Conclusion):


तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बहुत ही विस्तार से बता दिया है, कि Airtel payments bank में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलें? 2023 से संबंधित जानकारी दे दी है। मैं उम्मीद करती हूं आपको पोस्ट जरूर पसंद आएगी और आपके लिए हेल्पफुल भी रही होगी। तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करे हैं। जिससे अन्य लोगों को सहायता मिल सके आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अगली पोस्ट में धन्यवाद।

TopBharat

Jaan kar kya karoge

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने