Best 5 Free Video Editing Apps 2023 | Best free video editing app for Android without watermark

Best 5 Free Video Editing Apps 2023: नमस्कार दोस्तों कैसे हो? स्वागत है एक बार फिर से हमारी वेबसाइट  Topbharat.in के आर्टिकल मे जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि आज के जमाने में ऐसे बहुत सारे इंटरनेट पर एप्लीकेशन आ गए है जो कि आपको कई प्रकार के फीचर एवं सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। उन्हीं में से कुछ ऐसी ऐप लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल आप वीडियो एडिटिंग के लिए कर सकते हैं। क्योंकि वीडियो को अच्छी तरह से बनाने एवं प्रोफेशनल लुक देने के लिए एडिट करना जरूरी होता है।


आजकल स्मार्टफोन हर किसी के पास होता है और महत्वपूर्ण हिस्सा भी बन चुका है। और हम इसके बिना बिल्कुल भी नहीं रह पाते हैं और हमारा टाइम पास भी नहीं हो पाता है। यदि मोबाइल फोन नहीं होता है तो ऐसा लगता है हमारी लाइफ में कुछ ना कुछ अधूरा है। इसीलिए जब भी हमें इंटरनेट पर अपनी फोटो या वीडियो डालनी होती है तो हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं। जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर टेलीग्राम इत्यादि।


लेकिन लोगों हमारी फोटो, वीडियो को पसंद आए उसके लिए हमारा फोटो, वीडियो को एडिट करना जरूरी होता है। तभी भर भर के लाइक्स और व्यूज मिलते हैं। अब इनको एडिट करने के लिए हमारे पास एक ऐसा प्लेटफॉर्म होना चाहिए जिससे हम इस बेस्ट वीडियो बना सकें। हर किसी का मन करता है कि हम भी अपनी फोटो को और बेहतर बना सके। और उसके लिए आज हम आपको सबसे बेस्ट वीडियो एडिट एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे।


जब भी हम लोग प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन सर्च करने के लिए जाते हैं तो वहां पर बहुत सारे ऐप्स की लिस्ट आ जाती है। लेकिन हम लोगों को पता नहीं होता है कि कौन सा बेस्ट एप्लीकेशन है और बिना जानकारी कि हम उस को इंस्टॉल कर लेते है। लेकिन इस्तेमाल करना नहीं आता है तो इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज खास तौर पर यह पोस्ट लेकर आए हैं।


हम अपने मोबाइल में वीडियो एडिट कर सकते हैं इसके लिए बहुत सारी एप्लीकेशन मौजूद हैं। जिनसे आप बहुत अच्छी वीडियो एडिट कर सकते हैं कुछ गिने-चुने एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। और आपके लिए सबसे बेस्ट वीडियो एप्लीकेशन की लिस्ट है तो चलिए इन वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।


Best 5 Free Video Editing Apps


1) Kine Master


Editing app in hindi 

Price : Free/Paid

Size : Varies with Devices

Downloads : 100 Million+


एप्लीकेशन बहुत सारी विशेषताओं के साथ डिजाइन किया गया है। और इसका इंटरफेस काफी सरल है काइन मास्टर एंड्रॉयड के लिए एक बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है यह ड्रैग एंड ड्रॉप टेक्नोलॉजी से विभिन्न मीडिया फ़ाइलों के साथ आसानी से इंपोर्ट कर सकते हैं। काइन मास्टर से आप एक प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं लेकिन काइन मास्टर में आपको वीडियो एडिट करने के लिए थोड़ा समय लगेगा शुरुआत करने के बाद आप धीरे-धीरे सब सीख जाएंगे तो फिर आप वीडियो अच्छे से एडिट कर पाएंगे।


2) PowerDirector


PowerDirector 9224

Price : Free/Paid

Size : Varies with Devices

Downloads : 50 Million+


वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पावर डायरेक्टर भी आता है। जो कि एक बेहतर वीडियो एक एप्लीकेशन है इसमें आप अपनी इच्छा के अनुसार वीडियो बहुत अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं। इसमें आप स्लो मोशन वीडियो को एडिट कर सकते और साथ ही साथ इसमें आपको ग्रीन स्क्रीन वीडियोस को अच्छी तरह से एडिट करने का मिलता है। वीडियो को 4k में एक्सपोर्ट किया जा सकता है इसमें आपको बहुत सारी वीडियो इफेक्ट भी मिल जाएंगे। जो कि आपको वीडियो को अच्छी तरह से एडिट करने के लिए काम आते है।


3) FilmoraGo


Price : Free/Paid

Size : Varies with Devices

Downloads : 10 Million+


बेस्ट एप्लीकेशन की लिस्ट में तीसरे नंबर की लिस्ट में FilmoraGo मोबाइल एप्लीकेशन आता है। जिसने आपको बहुत सारी इफेक्ट के साथ ट्रांसक्शन्स भी मिल जाती है FilmoraGo का डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर भी आता है। उसी प्रकार इसमें कई सारे फीचर दिए गए हैं जिनके माध्यम से आप एक बेहतर वीडियो एचडी कर सकते हैं। आप इसमें trimming, cutting, adding themes, music, जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। FilmoraGo में आपको प्रोफेशनल एडिटिंग टूल फ्री में मिल जाते हैं जिनसे आप एक अच्छी वीडियो एडिट कर सकते हैं।


4) ActionDirector Video Editor


Price : Free/Paid

Size : Varies with Devices

Downloads : 10 Million+


एक्शन डायरेक्टर भी एक वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन को पावरडायरेक्टर के द्वारा बनाया गया है। परंतु यह थोड़े कम फीचर के साथ लांच किया गया है परंतु इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप एक बहुत ही फास्ट वीडियो एडिट कर सकते हैं। और एक्सपोर्ट कर सकते हैं इसमें आप अपनी वीडियो को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। इफेक्ट यूज कर सकते हैं जिनके द्वारा आपकी वीडियो एक बेहतर बनकर तैयार हो जाएगी।


5) InShot


Best 5 video application list 

Price : Free/Paid

Size : Varies with Devices

Downloads : 100 Million+


इनशॉट एक बेहतर वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जो कि आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है। यदि आप इंस्टाग्राम पर या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो डालते हैं। तो यह एप्लीकेशन आपके काम आ सकता है क्योंकि इसके अंदर बहुत सारे इफेक्ट एवं फीचर है जिनके द्वारा आप एक अच्छी वीडियो एडिट कर सकते हैं।


इन शार्ट में आप इंस्टाग्राम के लिए अच्छी-अच्छी वीडियो बना सकते हैं यदि आपके साथ वीडियो बनानी है। तो आप उस वीडियो में फोटो ऐड करके अच्छी वीडियो क्रिएट कर सकते हैं और आपकी वीडियो अवश्य वायरल हो जाएगी।


निष्कर्ष (Conclusion)


तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बहुत ही सरल एवं हिंदी भाषा में जानकारी प्रदान की है कि Best 5 Free Video Editing Apps 2023 यदि आपको इनमें से कोई भी एप्लीकेशन पसंद आता है, और आपके लिए उपयोगी साबित होता है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। और साथ ही साथ उसे अपने दोस्तों के अलावा सोशल मीडिया पर भी शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। 

इसी प्रकार नई नई जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट Topbhqrat.in पर विजिट करते रहें। धन्यवाद! ❤️🙏

TopBharat

Jaan kar kya karoge

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने