
मित्रों आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से नहीं कर पाते हैं यानी कि उसमें कुछ दिलचस्प ट्रिक होती है जिसको इस्तेमाल करना साधारण काम नहीं है जिसके बारे में सभी को पता नहीं होता है तो आज हम उसी में से कुछ ऐसे दिलचस्प ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिसे हम बोलते हैं Navigation bar में अपना नाम और Photo कैसे लगाएं?
Navigation bar क्या है?
आमतौर पर जब हम अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं तो फोन में सबसे नीचे की तरफ़ दी हुई Backspace, Home, Recent की बटन के एरिया को हम Navigation bar कहते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इसी की बीच स्थान जो खाली है वहीं पर आपको अपना नाम भी लिखना सिखाएंगे। एक बार आप इसके बारे में अपने मन में विचार करके देखें कि यदि आपके Navigation bar आपका या फिर आपके किसी पसंदीदा का नाम लिखा हुआ आए तो कितना अच्छा महसूस होगा। तो चलिए शुरू करते हैं...
Navigation bar में अपना नाम और Photo कैसे लगाएं?
इसके लिए आपको नीचे दिए गए बिंदू को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा:
- ऐप डाउनलोड करें।
इसके लिए आपको एक छोटे से एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा एप का डाउनलोड लिंक सभी बिंदू खत्म होने के बाद निचे दिया गया है वहां पर क्लिक करके ऐप बहुत आसानी से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐप को खोलें।
ऐप को डाउनलोड करने के बाद ठीक तरह से इंस्टॉल करके ऐप को खोलें।
- ऐप को परमीशन दें।
ऐप को खोलते हिं आपसे 2 परमिशन मांगा जाएगा
System Overlay
Storage Permission
इन दोनों परमिशन के बगल में इनेबल का बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके परमिशन दे दें।
- सबसे ऊपर Choose Photo पर क्लिक करें।
Choose Photo पर क्लिक करके अपने गैलरी में जाकर अपने उस फ़ोटो को चुनें जिस फोटो को आप अपने नवबार में लगाना चाहते हैं, उसको चुनने के बाद उस फोटो को क्रॉप करने के लिए दिया जायेगा उसे अच्छे से क्रॉप करके ऊपर दिए बटन Crop पर क्लिक करें।
- Navbar में अपना नाम लिखें।
फोटो क्रॉप करने के बाद उस आप के पूरे आइकॉन को लेफ्ट साइड स्लाइड करें और सबसे पहले विकल्प Text notes पर क्लिक करें। उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज जैसा खुलकर आएगा वहां पर अपना नाम टाइप करें बगल में Add पर क्लिक करें और उसके बाद नीचे की तरफ़ Close पर क्लिक कर दें।
तो दोस्तों इतना काम करने के बाद अब आपके Navbar में आपका फोटो और नाम दोनो लग चुका है।
निष्कर्ष (Conclusion):
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Navigation bar में नाम और Photo कैसे लगाएं? यदि आप सचमुच में इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए इस लेख को सम्पूर्ण रूप से पढ़ना होगा, यदि आप लोग इस लेख को पूर्णतः पढ़ लेते हैं तो आप इस चीज को बड़ी आसानी से सीखकर कर पाओगे।
दोस्तों यदि आपको इस लेख को लेकर आपके अंदर किसी भी तरह का सन्देह हो तो कृपया उसे हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं, हम आपके सेवा में तत्पर तैयार हैं। धन्यवाद 🙏