
नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं की आपकी WhatsApp profile कौन कौन देखता है कैसे पता करें? आज की यह ट्रिक एक एप्लीकेशन के माध्यम से होने वाली है और उस एप्लीकेशन की हर एक स्टेप को आज की इस लेख में हम आपको समझाने वाले हैं यदि आप इन सभी स्टेट को अच्छी तरीके से फॉलो करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से अपने व्हाट्सएप की प्रोफाइल को कौन कौन देखता है आप पता कर पाएंगे।
मित्रों WhatsApp एक साधारण एप्लीकेशन नहीं यह एक प्रकार की हमारी जरूरत बन गया है, आज के समय में WhatsApp से हमारे जीवन में बहुत सारे काम आसान बन गए हैं, WhatsApp का इस्तेमाल इस दुनिया में लगभग सभी लोग करते हैं, WhatsApp का इस्तेमाल हम एक दूसरे से मैसेज के जरिए बात करने के लिए, Photos, Videoes भेजने के लिए, किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट भेजने के लिए, वॉइस नोट्स में बात करने के लिए फेस टू फेस(Video call) बात करने के लिए और अब WhatsApp में एक नया फीचर भी लांच कर दिया है Whatsapp Payment जिसकी मदद से हम किसी भी यूपीआई का पेमेंट बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
मित्रों WhatsApp में आप चैट कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं और साथ ही साथ में Photo, video, text के रूप में 24 घंटे के लिए स्टेटस भी डाल सकते हैं। यदि आप अपने WhatsApp में स्टेटस लगाते हैं तो आप यहां बड़ी आसानी से देख पाते हैं कि आपके स्टेटस को कौन-कौन देख रहा है लेकिन यदि यहीं पर आपसे बोला जाए कि आपने अपने WhatsApp पर जो प्रोफाइल फोटो लगाई हुई है उसको कौन कौन देख रहा है तो आपको यह बताना मुश्किल हो जाएगा लेकिन दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में सिखाने वाले हैं कि आपके WhatsApp profile को कौन-कौन देख रहा है कैसे पता करें।
Whatsapp profile कौन कौन देखता है कैसे पता करें?
इसके लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें:-
- सबसे पहले एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। डाउनलोड लिंक अंतिम स्टेप के नीचे दिया गया है।
- एप्लीकेशन को खोलें
- इसके बाद हरे बटन Agree पर क्लिक करें।
- इसके बाद नीचे Continue बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप आएगा तब वहां पर Allow पर क्लिक करें।
- इसके बाद धीरे धीरे स्क्रोल डाउन कर के बिल्कुल नीचे की तरफ आए और भाई और Profile Visiters पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने एक वापस आएगा फिर वहां पर Allow पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने 3 विकल्प दिखाई देंगे- (1) CONTACTS (2) VISITED (3) VISITOR
- CONTACTS:-
यहां पर आपके मोबाइल के सारे कांटेक्ट दिखाई देंगे।
- VISITED:-
यहां पर आप जिस की प्रोफाइल पर विजिट किए हैं वह दिखाई देगा।
- VISITOR:-
यहां पर आपकी प्रोफाइल पर कौन-कौन विजिट किया है वहां दिखाई देगा।
कुछ इस तरह से ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके पता कर सकते हैं कि आपके WhatsApp profile कौन कौन देखता है।
निष्कर्ष (Conclusion):-
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको सिखाया की आपकी Whatsapp profile कौन कौन देखता है कैसे पता करें। हमें उम्मीद है कि आज कैसी है हमारे द्वारा बताई गई चीजें आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी यदि आपको इसके बाद भी कहीं भी किसी भी तरह की कोई समस्या होती है, तो हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।