Header ad

Phone Dialler me photo kaise lagayen?

Phone Dialler me photo kaise lagayen?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी आज के इस लेख Phone dialler me photo kaise lagaen? में, इस लेख में हम आपको Phone dialler me photo kaise lagaen? के बारे में सब कुछ स्टेप बाय स्टेप समझाने वाले हैं। आज के इस आधुनिक समय में लगभग सभी लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, यदि आप भी एक एंड्रॉयड उपयोगकर्ता हैं, तो आप अपने स्मार्टफोन में Phone Dialler नामक एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करते होंगे क्योंकि यदि आप एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो स्पष्टतः अपने से संबंधित लोगों से बातचीत के लिए उनको कॉल लगाते होंगे, और यादि आप कॉल लगाते हैं तो इसका मतलब स्पष्टतः आप अपने स्मार्टफोन के Phone Dialler का इस्तेमाल कर रहे हैं।


यदि आपको कहा जाए की अपने स्मार्टफोन के जिस phone dialler का इस्तेमाल आप अभी कर रहे हैं, उस Phone dialler के स्क्रीन पर आप अपना या अपनी कोई पसंदीदा फोटो लगाइए तो आप एकदम से अचंभित हो जायेंगे और बोलेंगे की ये कैसी बातें आप कर रहे हैं, यह तो असंभव है, लेकिन नहीं दोस्तों आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी आगे जा चुकी है की कोई भी चीज करना इस दुनियां में असंभव अब नहीं है, यानी कि सीधा सीधा मेरा मतलब यह है कि आप अपने उस Phone Dialler पर अपना या अपनी पसंदीदा फोटो बड़े ही आसानी से लगा सकतें हैं।


एक बार आप इस बात की कल्पना कीजिए अपने मन में की यदि आपके उस साधारण से Phone Dialler में यदि आपका या आपकी मनपसंद फोटो वहां पर लगा दिया जाए, जिससे कि जब भी आप किसी को कॉल लगाओ तो वह आपके सामने आपकी मनपसंद फोटो दिखाई पड़े तो उस समय उसको देखकर आपका मन कितना ज्यादा प्रफुल्लित होगा, और वह देखने में कितना ज्यादा आकर्षक होगा। यदि आपका दिमाग किसी वजह से खराब है और आप उसी समय किसी को कॉल लगा रहे हैं तो अपने उस Phone Dialler को देखकर आपका खराब मूड भी ठीक हो सकता है।


Phone Dialler में फ़ोटो कैसे लगाएं?


Phone Dialler में फ़ोटो लगाने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें:-


Step:-1

इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा वाला Phone Dialler ऐप डाउनलोड करना है, जिसका डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है, उस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करें।

डाउनलोड लिंक सभी स्टेप्स को खत्म होने के बाद नीचे दिया गया है।


Step:-2

डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को खोलें और उस ऐप को खोलते ही आपको उस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए कुछ संकेत दिखाए जायेंगे वह एप्लीकेशन जहां जहां आपको बोलता क्लिक करने को वहां वहां आप क्लिक करें।


Step:-3

इसके बाद वह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उन सभी परमिशन को आपको दे देना है।


Step:-4

इसके बाद आपको बैक बटन पर क्लिक करना है, और अब आपके सामने ढेर सारे विकल्प दे रहे होंगे, अब यहां पर आप सबसे पहले विकल्प Dialer पर क्लिक करें।


Step:-5

इसके बाद आपके सामने रंगीन लाइव वॉलपेपर के साथ एक डायल पैड दिखाई देगा। अब वह एप्लीकेशन आपको खुद संकेत देगा की आगे आपको कहां पर क्लिक करना है, नीचे की ओर दाहिनी तरफ कस्टमाइज का लोगो दिखाई दे रहा होगा उसी पर क्लिक करें।


Step:-6

इसके बाद आपके सामने 2 विकल्प दिखाई देंगे।

1:- Background

2:- Keypad Effect

यदि आप अपने कीपैड इफेक्ट (कीपैड स्टाइल) को बदलना चाहते हैं तो दूसरे नंबर वाले विकल्प पर क्लिक करके अपने पसंद का इफेक्ट चुन लें। यदि आपको यही इफेक्ट (स्टाइल) जो पहले से दिखा रहा है वही अच्छा लग रहा है तो वही रहने दें।

अब यदि आप अपने उस डायलपैड में अपने पसंद की फोटो सेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले वाले विकल्प पर क्लिक करें।


Step:-7

इसके बाद आपके सामने कुछ डिफॉल्ट इमेजेस दिखाई देंगे यदि आपको उनमें से कोई फोटो अच्छा लगता है तो आप उन्हें भी सेट कर सकते हैं, यदि आपको वह पसंद नहीं तो आपको सबसे ऊपर की ओर PICK IMAGE का विकल्प दिखाई दे रहा होगा तुरंत उस पर क्लिक करें।


Step:-8

इसके बाद आपके सामने फुल स्क्रीन में PICK IMAGE लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा आप उस पर क्लिक करें।


Step:-9

इसके बाद आपके सामने आपके फोन की गैलरी खुलकर आ जायेगी अब यहां से आप अपनी मन पसंद की फोटो चुनें।


Step:-10

अब उस फोटो को चुनने के बाद उस फोटो के साइज को क्रॉप करें जितने साइज में आप उस फोटो को लगाना चाहते हैं आप अपने अनुसार उसे क्रॉप कर लें, और इसके बाद नीचे Apply की बटन पर क्लिक करें।


Download App


अब यदि आपको किसी को कॉल लगाना है, तो आपको उस पुराने वाले Phone Dialer को नहीं खोलना है, अपने इस नए डायलर को खोलकर किसी को भी कॉल लगाएं और वहां पर अपना चलचित्र देखें।


Note:-

इन सभी स्टेप्स के दौरान कुछ स्टेप्स के आगे पीछे यानी की बीच कुछ एड देखने को मिल सकतें हैं, कृपया उन्हें कट करके अपने अगले स्टेप्स को और अग्रसर हों।


कुछ इस तरह से आप अपने स्मार्टफोन के Phone Dialer में अपना फोटो लगा सकते हैं।


निष्कर्ष (Conclusion):

मुझे पूर्णतः विश्वास है कि आज के इस लेख Phone Dialler में फ़ोटो कैसे लगाएं? में हमने आपको सम्पूर्ण रूप से एक अच्छी जानकारी दी है और मुझे यहां पर विश्वास है कि आप सभी Phone Dialler में फ़ोटो कैसे लगाएं? के बारे में अच्छी तरह से सब कुछ समझ पाए होंगे। यह जानकारी आज के इस आधुनिक समय के हिसाब से एक बहुत ही मजेदार और रोचक जानकारी है, कृपया इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा अपने से संबंधित सभी लोगों के साथ जरूर शेयर करें, जिससे कि उन्हें भी इस रोचक तथ्य के बारे में पता लग सके।


दोस्तों मेरा एक ही प्रयास रहता है की आप लोगों को हमेशा ऐसे ही अच्छी अच्छी जानकारी दे सकें और आप सभी के सारे संदेह को दूर कर सकें और आपकी हर परिस्थिति में अपनी तरफ से मदद कर सकें।


आपको हमारा यह लेख Phone Dialler में फ़ोटो कैसे लगाएं? कैसा लगा नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और यदि आपका किसी भी तरह का इस लेख पर लेकर वैसे इस वेबसाइट को लेकर संदेह है तो कृपया उससे हमें जरूर बताएं जिससे कि हम अपने अंदर सुधार ला सके और आपके संदेह को दूर कर सकें। यदि आप हमारी कमियों का हमें बताते हैं तो आने वाले टाइम में आपको आज के मुकाबले और भी बेहतर लेख इस वेबसाइट पर मिलने वाला है और वैसे भी मैं अपने आप को सुधार कर एक अच्छी से अच्छी पोस्ट आपको प्रदान करता रहूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.