Whatsapp hack hone se kaise bachaye

Whatsapp Hack होने से कैसे बचाएं? 2022

 

 Whatsapp hack hone se kaise bachaye

Whatsapp क्या है, तथा Whatsapp Account क्या है, Whatsapp Hack होने से कैसे बचाएं? एवं Whatsapp Account Hack होने से बचाने का बिल्कुल सरल और आसान तरीका क्या है आज हम इस पोस्ट में इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।


 नमस्कार दोस्तों आपने अधिकतर मामलों में देखा होगा कि जितना अधिक सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाता है उसके उतने ही अधिक दुष्परिणाम हमें आगे चलकर देखने को मिल जाते हैं। आपने साइबर Hacking का नाम तो जरूर सुना होगा जिसके द्वारा आप उसके सोशल मीडिया Account को Hack कर लिया जाता है। ऐसे बहुत सारे तरीके होते हैं जिनके द्वारा Hackर आपके सोशल मीडिया Account को चाहे वह फेसबुक Whatsapp इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि हो Hack कर लेते हैं।


इसीलिए दोस्तों आज इस पोस्ट के द्वारा हम आपको बताने जा रहे हैं कि Whatsapp Hack होने से कैसे बचाएं? 2022 इससे संबंधित हर एक पॉइंट को बताने का पूरा प्रयास करेंगे। तथा आपको यह जानकारी बिल्कुल सरल और हिंदी भाषा के साथ पेश की जाएगी। आप उन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने Whatsapp को Hack होने से बचा सकते हैं।


 Whatsapp क्या है?

 

आप सभी लोग Whatsapp के बारे में तो अच्छी तरह से जानते ही होंगे यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जो कि आज के जमाने में काफी ज्यादा मशहूर हो गया है जिसके द्वारा आप वीडियो कॉल, वॉइस एस एम एस, वॉइस कॉल, फोटोज, वीडियोस इत्यादि शेयर कर सकते है। अब तो Whatsapp के अंदर एक और फीचर आ गया है जिसका नाम है Whatsapp पेमेंट जिसके द्वारा आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। 


Whatsapp के अंदर हमें कई प्रकार के फीचर मिलते हैं जिनका हम बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी फीचर दिए गए हैं। जिनका बहुत सारे लोग दुरुपयोग करते हैं और किसी भी व्यक्ति के Whatsapp Account को Hack कर लेते हैं।


Whatsapp Account क्या है?


दोस्तों जब आप लोग प्ले स्टोर से Whatsapp एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं और अपने मोबाइल नंबर के द्वारा जब इसमें ओटीपी के द्वारा वेरिफिकेशन करते हैं। तो उसे Whatsapp Account कहते हैं Whatsapp Account बनाने के बाद आपके इसमें बहुत सारी कांटेक्ट नंबर होते है। जो कि आपके दोस्त रिश्तेदार इत्यादि हो सकते हैं उनसे आप बातचीत कर कर सकते हैं। 


अपने Whatsapp पर को Hack होने से बचाने के लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर Hackर किन-किन तरीकों के द्वारा आपके Whatsapp Account को आपकी मर्जी के बिना Hack कर सकता है। यदि आप अपने Whatsapp पर को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो उन तरीकों के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि हम आपको यहां पर Whatsapp Account Hack होने के कुछ निम्नलिखित तरीके बताने जा रहे हैं।


Whatsapp Hack होने से कैसे बचाएं?


1) Whatsapp वेब के द्वारा Hacking


आज के जमाने में Whatsapp Account को Hack करने का सबसे सरल तरीका है whatsapp.web टेक्निक का इस्तेमाल करके क्या आपका Whatsapp Account आसानी से Hack किया जा सकता है। तो उसके लिए बस आपको कुछ सेकंड के लिए मोबाइल चाहिए होता है। उसमें Whatsapp वेब की वेबसाइट पर जाकर कोई भी थोड़े से समय में ही आपके Whatsapp को Hack कर सकता है।


बचाव


• सबसे पहले आपको अपना Whatsapp ओपन करना है उसके बाद में Whatsapp वेब ऑप्शन पर क्लिक करें।


• उसके पश्चात आपके सामने Whatsapp ग्रुप का ऑप्शन आ जाएगा वहां पर आप चेक करें कि कहीं आपका Whatsapp Account दूसरी मोबाइल में लॉगिन तो नहीं है।


• यदि लॉगिन है तो लॉगआउट कर दीजिए जितना अधिक जरूरी है अपने मोबाइल पर Whatsapp पासवर्ड प्रोटक्शन लगा कर रखें।


2) ओटीपी के द्वारा Hacking


दोस्तों आज कल ओटीपी के द्वारा काफी ज्यादा Hacking बढ़ गई है Hackर्स के लिए सबसे अधिक आसान काम माना जाता है। इसके द्वारा यदि आपके मोबाइल नंबर पर Whatsapp Account को Hack करते हैं, तथा उस पर ओटीपी मैसेज का कोड देखकर आसानी से अपने मोबाइल में Whatsapp में डाल कर लेता है। जिससे काफी आसानी से Whatsapp Hack हो जाता है और सामने वाले को पता भी नहीं चल पाता।


बचाव


• सबसे पहले इस टेप में आप अपना मोबाइल किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें तथा उस पर पासवर्ड लगा कर रखें।


• Whatsapp में ऐप लॉक का यूज कर सकते हैं जिससे आपकी मैसेज कोई भी नहीं पढ़ पाएगा।


• अपनी सेटिंग में जाकर लॉक स्क्रीन पर एसएमएस नोटिफिकेशन को ऑन कर दें इससे आपके नंबर पर जो ओटीपी आएगा वह दिखाई नहीं देगा।


3) Whatsapp फिशिंग के द्वारा Hacking


यह टेक्निक Hacker सबसे पसंदीदा टेक्निक मानी जाती है इसके द्वारा आपको एक वेब पेज लिंक सेंड करके क्यूआर कोड भेजा जाता है जिसे यदि आप भूलवश स्कैन कर देते है। तो आपका Whatsapp Hacker की मोबाइल में चालू हो जाता है पता आपको पता भी नहीं चल पाता इसके लिए आपको Whatsapp पर में जा कर स्कैन करना पड़ता है। इस टेक्नीक के द्वारा Hacker कहीं भी बैठकर आपके मोबाइल को Hack कर सकता है।


बचाव


• आप को सबसे पहली चीज यह जान लेनी चाहिए कि आपके मोबाइल पर यदि कोई भी लिंक आती है तो उस पर क्लिक न करें।


• दूसरी बात यह है कि अनजान क्यूआर कोड को अपने मोबाइल में कभी भी स्कैन ना करें।


• समय-समय पर Whatsapp में जाकर ऑप्शन पर क्लिक करें तथा उसमें whatsapp-web में जाकर अपनी Account को चेक करें।


• कि कहीं आपके Whatsapp Account में कोई अन्य लॉगिन तो नहीं है यदि है तो वही सी आप लॉग आउट कर सकते हैं।


4) All Messages Backup Hacking


इस तकनीक का इस्तेमाल करके आपके Whatsapp मैसेंजर की जो फोल्डर होते हैं। उन्हें अपने मोबाइल पर सेंड कर लेता है तथा अपने मोबाइल की फाइल मैनेजर में जाकर Whatsapp फोल्डर को एक्सट्रैक्ट करके आपके सारे Whatsapp मैसेज को आसानी से पढ़ सकता है। जिससे आपकी प्राइवेसी भंग हो सकती है।


बचाव


• सबसे पहले आपको अपने Whatsapp पर पासवर्ड लगा कर रखना है।


• जैसा कि आपको उपरोक्त में बताया गया है अपने मोबाइल पर एप लॉक का इस्तेमाल करें तथा Whatsapp को लॉक करके रखें।


• साथ ही साथ आपको फाइल मैनेजर के फोल्डर को भी लॉक रखें जिससे आपके फोन के अंदर किसी भी प्रकार की जानकारी बाहर साझा ना हो सके।


Read more - laptop-se-bluetooth-kaise-connect-kare


निष्कर्ष (Conclusion)


तो इस पोस्ट के द्वारा मैंने आपको बताया है Whatsapp को Hack होने से कैसे बचाएं 2022 और इसके बारे में मैंने आपको विस्तार से जानकारी मुहैया कराई है तथा आप इस जानकारी को पढ़ने के बाद अपने Whatsapp को Hack होने से बचा सकते हैं। अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगती है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करना। ताकि अन्य लोग भी अपने Whatsapp Account को Hack होने से बचा सके।

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने