Header ad

Laptop Se Bluetooth Kaise Connect kare

Laptop में Bluetooth कैसे On करें? 2022


Laptop Se Bluetooth Kaise Connect kare


Laptop में Bluetooth कैसे On करें?


नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Laptop में Bluetooth कैसे On करें 2022 या Laptop में Bluetooth कैसे चालू करते हैं उसके बारे में बताने वाले हैं हम जैसे लोगों में से अनेकों लोग विंडोज Laptop का उपयोग करते हैं लेकिन भी Laptop में बहुत सारी सेटिंग के बारे में नहीं जानते हैं।


इस प्रकार अधिकतर लोग Laptop में Bluetooth की सेटिंग के बारे में भी नहीं जानते हैं और जब Bluetooth की जरूरत पड़ती है तो लोग गूगल पर जाकर सर्च करते हैं कि Mobile और Computer में Bluetooth कैसे Connect करें या Bluetooth से Laptop में स्पीकर कैसे जोड़े इत्यादि विषय के बारे में सर्च करते हैं।


इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर पहुंचे हैं तो जाहिर सी बात है आप लोग भी जानना चाहते होंगे कि Laptop में Bluetooth कैसे On करें तो इसीलिए आपको आखिरी तक मेरी पोस्ट को पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे Bluetooth On करने के बारे में मैं यहां पर आपको संपूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में स्टेप बाय स्टेप दूंगी।


तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम आपको Laptop में Bluetooth On करना सिखाएंगे इसके बाद Bluetooth की सेटिंग के बारे में भी।


Laptop में Bluetooth कैसे On करें?


Laptop में Bluetooth On या चालू करने की जरूरत हमें कई स्थानों पर पड़ जाती है जैसे Mobile से Laptop में नेट यूज करना हो किसी वायरलेस कीबोर्ड को Laptop से Connect करना हो या फिर किसी भी स्पीकर को वायरलेसली तरीके से अपने Laptop से Connect करना हो।


भले ही आप लोग Bluetooth का कोई भी काम नहीं जानते हो और आप अपने विंडोज Laptop में यहां बताए गए तरीके से बड़ी आसानी से Bluetooth On कर सकते हैं और यहां मैं आपको जो तरीका बताने जा रही हूं जिससे आप किसी भी डिवाइस को Connect कर सकते हैं तो चलिए सबसे पहले Bluetooth On करने के बारे में सीख लेते हैं।


Step 1


दोस्तों सबसे पहले आपको Laptop में राइट साइड कॉर्नर में नीचे की साइड में एक Arrow (Show hidden icons) दिखाई दे रहा होगा इस बार आप को क्लिक करना है फिर Bluetooth का आइकन देखने को मिल जाएगा उस पर राइट क्लिक करके ओपन सेटिंग पर क्लिक करें।


Step 2


यदि आपके Laptop में यह है एरो का निशान नहीं आता है तो आपको अपनी Laptop के टास्कबार में स्टार्ट मेन्यू या विंडोज के आइकन पर क्लिक करना है।


Step 3


उसके बाद यहां पर Bluetooth लिखकर सर्च करना है और यहां पर आप को Bluetooth एंड अदर डिवाइस सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा तो सिंपल साहब को उस पर tap कर देना है।


Step 4


अब आपके सामने Bluetooth का ऑप्शन आ जाएगा इसके नाम के आगे वाले ऑप्शन को इनेबल करें जिससे आपके डिवाइस में Bluetooth On हो जाएगा।


तो दोस्तों इस प्रकार आपकी Laptop में Bluetooth On हो जाएगा अब आप Laptop में Bluetooth कैसे चलाएं यह जान गई है लेकिन यदि आप Bluetooth के द्वारा किसी भी डिवाइस को Connect करना चाहते हैं तो वह कैसे कर सकते हैं उसके बारे में भी थोड़ा सा जान लेते हैं।


Bluetooth से Mobile और Computer को कैसे Connect करें?


Laptop में Bluetooth On करने के बाद हम यहां पर सबसे पहले आपको Bluetooth से Mobile और Laptop से Connect कैसे कर सकते हैं उसके बारे में बताने वाले हैं इसके बाद Laptop में Bluetooth से स्पीकर कैसे Connect करेंगे इसके बारे में भी सिखाएंगे।


Step 1


सबसे पहले आपको अपने Mobile और Laptop की दोनों की डिवाइस में Bluetooth को On करना है।


Step 2


फिर आपको Laptop में Bluetooth सेटिंग में एड डिवाइस का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करो।


Step 3


एड डिवाइस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप विंडो को ओपन होगी उसमें Bluetooth के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


Step 4


अब आपका Laptop या डिवाइस सर्च करनी है फिर यहां पर आपके Mobile का नाम आ जाएगा उस पर क्लिक करें।


Step 5


फिर आपको एक कोड़ मिलेगा इसके नीचे दिखाई दे रहे Connect ऑप्शन पर क्लिक करें और आपके Mobile में एक पॉप अप खुला होगा जहां पर कोड़ दिखाई दे रहा होगा इसकी नीचे आपको पेयर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


बस दोस्तों इतनी प्रोसेस करने के बाद आपका Laptop और Mobile Bluetooth से Connect हो जाएगा और यहां पर आपको 

Device is Ready to Go लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने Mobile को Laptop को Bluetooth से Connect कर सकते हैं।


Bluetooth से Laptop में स्पीकर कैसे Connect करे

 

यदि आप लोग अपने Laptop से किसी भी स्पीकर को Connect करके गाना चलाना चाहते हैं तो उन्हें भी बहुत ही आसान है तो चलिए Bluetooth स्पीकर को Laptop से कैसे Connect करें इसके बारे में भी सीख लेते हैं।


Step 1


दोस्तों सबसे प्यारी आंखों को अपने स्पीकर को On करना है और यदि उसमें Bluetooth On करने का अलग से ऑप्शन है तो उसे On कर दीजिए उसके बाद आप को Laptop में Bluetooth On करना है।


Step 2


फिर आपको अपने Laptop में Bluetooth सेटिंग में जाना है और ए डिवाइस के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए जिस प्रकार हमने Mobile से Connect करते समय किया था।


Step 3


अब दोबारा से आपके सिस्टम में एक पॉप अप ओपन होगा उसमें Bluetooth के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपके Laptop की डिवाइस सर्च करने लग जाएगा और आप के स्पीकर का नाम भी आ जाएगा उस पर क्लिक करें।


कि तू दोस्तों दिखाना कितना आसान था ऊपर Bluetooth द्वारा Laptop से Connect करना इस प्रकार आप खुद भी बड़ी आसानी से किसी भी डिवाइस को Laptop से Connect कर सकते हैं और आप लोग भी समझ गए होंगे कि Laptop में Bluetooth कैसे Connect करें।


Note: दोस्तों यदि आपके Laptop में पहले से ही Bluetooth है और अन्य डिवाइस Connect करें हैं तो कई बार दूसरी डिवाइस Connect नहीं हो पाती है इसीलिए ऐसा होता है तो एक बार अपने Laptop के Bluetooth को बंद करें और दोबारा से चालू करके नया डिवाइस ऐड करके Connect करने का प्रयास करें।


Read more - house-number-kaise-pata-kare



Conclusion


तो दोस्तों इस प्रकार आप समझ गए होंगे कि Laptop में Bluetooth कैसे On करें और Laptop में Bluetooth की माध्यम से किसी भी डिवाइस को कैसे Connect किया जा सकता है अगर फिर भी आपको अपने Laptop में किसी भी डिवाइस को Connect करके समय कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगती है तो इसलिए अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जरूर शेयर करना है कि नहीं जानकारी पाने के लिए हमेशा हमारे साथ जुड़े रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.