House Number कैसे पता करें? 2022
मकान Number कैसे पता करें?
नमस्कार दोस्तों घर को मकान ग्रह इत्यादि सभी नामों से पुकारा जाता है और इसकी जरूरत हर किसी को कभी ना कभी पड़ ही जाती है तो वैसे ही में हमें पता होना चाहिए कि हमारे मकान का Number क्या है और आज के समय में ई श्रम कार्ड बन रहे हैं और उसमें मकान Number मांगा जाता है इसीलिए आज हम आपको सिखाएंगे यदि आपको यह नहीं पता है कि मकान Number क्या है और कैसे पता करें तो आप मेरी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बड़ी आसानी से अपने मकान का Number निकाल सकते हैं।
दोस्तों यदि आप यह सोच रहे हो कि मेरा मकान Number क्या है तो इसके जानने की दो तरीके हैं पहला तरीका ऑफलाइन और दूसरा तरीका Online यदि आपके पास एक मोबाइल फोन मौजूद है जिसमें इंटरनेट कनेक्शन है तो आप बड़ी आसानी से अपने घर बैठे अपने मकान का Number House Number निकाल सकते हैं यदि नहीं तो दूसरे वाले तरीके को भी आजमा सकते हैं जिसकी डिटेल हम आपको नीचे दे रहे हैं लेकिन उससे पहले House Number या मकान की संख्या क्या होती है यह जान लेते हैं।
House Number क्या होता है?
मकान संख्या या House Number की एक आईडी होती है जिससे उस गांव या कस्बे में आप बड़ी आसानी से घर खोजा जा सकता है जब हमारे घर पर कोई डाकिया आता है तो है House Number की सहायता से हमारे घर पर पहुंच सकता है कोई घर चाहे रूरल एरिया हो या फिर अर्बन एरिया हर एक गांव में मकान Number होता है।
जवाब किसी भी Online वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से कोई भी सामान मंगाते हैं तो डिलीवरी ब्वॉय अक्सर आपके मकान Number के द्वारा ही आपके घर पर पहुंचता है जब हमारे नाम पर पोस्ट से कोई भी चिट्टियां लेटर आता है तो डाक को आपका घर खोजने में कोई भी दिक्कत नहीं हो इसीलिए इसे बनाया गया है यदि आप नहीं जानते हैं कि आपका मकान Number क्या है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने मकान का Number निकाल सकते हैं।
Online House Number कैसे पता करें?
जैसा कि दोस्तों हमने आपको पहले ही बताया था कि House Number निकालने के दो तरीके हो सकते हैं Online और ऑफलाइन इसलिए पहले हम यह सीखेंगे किस सिटी या विलेज में Online House Number कैसे निकाल सकते हैं एड्रेस की सहायता से।
1 ) Open National Voter Service Portal
अपने मोबाइल से Online मकान Number चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करिए और वहां पर आपको सर्च करना है “national voter service portal” सबसे ऊपर में एक NVSP वेबसाइट दिखाई देगी जिस पर आप को क्लिक करना है।
जब आप इस लिंक को ओपन करते हैं तो आपको अपना House Number या मकान Number पता करने के लिए डाउनलोड इलेक्ट्रोल रोल पीडीएफ ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है जिसमें आपको अपना स्टेटस सिलेक्ट करना है।
2) Select Your State
आप जिस राज्य में रहते हैं उस राज्य को सेलेक्ट करें जिससे आप अपने घर का Number निकाल सकते हैं जैसे आप धौलपुर में रहते हैं आपको धौलपुर स्टेट सिलेक्ट करना है और गो ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जब आप अपनी राज्य को सिलेक्ट कर लेते हैं तो आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमें एक पॉपअप भी आता है उसे कट कर देना है और आगे बढ़ जाना है।
3) Click On Electoral Draft Roll
इसमें Online मकान Number चेक करने के लिए आपको इलेक्ट्रोल ड्राफ्ट रोल पर क्लिक करना होगा। यहां पर मैं आपको सभी स्टेप्स एक-एक करके बता रही हूं तो घर का Number पता करने के लिए सभी को ध्यान से बोलो करें।
क्लिक करने के बाद आपको अपना एड्रेस देना है जिससे आप अपने बूथ का वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें गृह संख्या मिल जाएगी।
4) Select Your Addres
इस पेज पर आपको सबसे पहले अपना जिला या डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करनी है उसके पश्चात अपना असेंबली सिलेक्ट कीजिए फिर जिस भी बूथ पर आप वोट देने जाते हैं उसे सिलेक्ट करें उसके पश्चात कैप्चा को डालें और शो बटन पर क्लिक कर दें।
शो बटन पर क्लिक करने के बाद एक वोटर लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी जिसमें आप अपना मकान Number देख सकते हैं।
5) Find Your Name In Voter List
जब आप एक पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करेंगे तो उसमें आपको अपना नाम यह माता पिता का नाम तलाश करना होगा जिसमें थोड़ा सा समय लग सकता है लेकिन इससे आपका मकान Number निकल जाएगा।
अपना मकान Number कैसे पता करें?
तो दोस्तों यहां पर आप देख सकते हैं जब आप अपना नाम उस वोटर लिस्ट में खो जाएंगे तब आपको नीचे गृह संख्या मिल जाएगी वही आपका मकान Number होता है जिसका इस्तेमाल करके आप ई श्रम कार्ड बनवाने जा फिर कुरियर के लिए भी यूज कर सकते हैं ऐसे में पता किया जाता है कि house number by name in Dholpur or other city
Find House Number In village
यह तरीका केवल उन लोगों के लिए है जो गांव में निवास करती है और जिनके पास मोबाइल फोन नहीं होते इंटरनेट सुविधाएं भी नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में हमें ऑफलाइन ही अपना मकान Number चेक करना पड़ता है लेकिन सवाल यह निकल कर आता है कि आखिर ऑफलाइन गृह संख्या जिसे मकान Number भी कहा जाता है कैसे निकाल सकते हैं।
मकान Number कैसे पता करें ऑफलाइन
तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी पोस्ट ऑफिस जाना होगा और वहां पर मुखिया से रिक्वेस्ट करनी है कि मुझे इस पंचायत की वोटर लिस्ट चाहिए यदि वह दे देता है तो उसमें आप अपना नाम सर्च कीजिए आपका वोटर आईडी नहीं है तो आपके माता-पिता की तलाश कीजिए जैसे जैसे मैंने आपको ऊपर बताया था नाम कि नीचे आपको गृह संख्या मिल जाएगी वही आपका मकान Number होता है।
तो दोस्तों देखा कितना आसान था गांव में अपना मकान Number पता करना इस प्रकार आप अपना मकान Number याद कर लीजिए कहीं पर भी जरूरत पड़ने पर आप अपने मकान Number का यूज कर सकते हैं।
Read Also - Telegram-per-subscriber-kaise-badhaye
आज आपने क्या सिखा
दोस्तों आखिरकार हमने जान ही लिया कि अपना मकान Number कैसे पता करें 2022 में तो यहां पर डिजिटल जमाने की बात की जा रही है तो सभी काम Online हो गए हैं तो आप घर बैठे अपना मकान Number पता कर सकते हैं और जिन लोगों के पास मोबाइल फोन नहीं होते हैं उन लोगों के लिए भी मेरे यहां पर तरीका बताया है अगर आप मेरे इस तरीके के द्वारा अपना मकान Number पता कर सकते हैं तो मेरे लिए यह बेहद खुशी की बात है कि मेरी यह जानकारी आपके लिए यूज़फुल साबित रही है।
तो इसी प्रकार से अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करना ताकि दूसरे लोग भी Online अपना मकान Number पता कर सके बाकी आपको कोई भी इस पोस्ट में दिक्कत आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी कोई सहायता करेंगे।