Header ad

Facebook Market Place Use Kaise Kare

Facebook Market Place का इस्तेमाल कैसे करें ? 2022


Facebook Market Place  Use Kaise Kare



Facebook MarketPlace इस्तेमाल कैसे करें?


2016 में लांच हुआ एक ऐसा प्लेटफार्म जिसके लिए हर व्यक्ति दीवाना है उसने भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इतनी अधिक लोकप्रियता प्राप्त की है जो कि किसी अन्य प्लेटफार्म ने नहीं की है आज हम बात करने जा रहे हैं Facebook के बारे में जी हां दोस्तों Facebook से आप भली-भांति परिचित होंगे यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि हमें अपनी फोटोज वीडियोस डॉक्यूमेंट इत्यादि शेयर करने का ऑप्शन देता है और इसके माध्यम से हम वीडियो कॉल, वॉइस कॉल, चैट भी कर सकते हैं।


Facebook के अंदर हमें कई प्रकार के अमेजिंग अमेजिंग फीचर्स मिलते हैं जो कि इस्तेमाल करने के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी हैं तो हम एक नई फीचर के बारे में बात करने जा रहे हैं जो कि Facebook पर आया है और उस फीचर का नाम है Facebook MarketPlace दोस्तों जैसा कि आप Market प्लेस नाम से जान रहे होंगे एक प्रकार से Marketing यानी कि आप Facebookपर Marketing भी कर सकते हो।


मार्केटिंग का मतलब तो आप जानते ही होंगे कि Online सामान बेचना होता है अगर आप लोग भी कोई व्यापार करते हैं और आपका Facebook अकाउंट है तो आप इसका फायदा अवश्य उठा सकते हैं आप Online Product सेलिंग Facebook MarketPlace के माध्यम से कर सकते हो।


Facebook Market Place का इस्तेमाल कैसे करें ? 2022


  Facebookपर MarketPlace का इस्तेमाल कैसे किया जाता है आज हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाली है Facebook पर Online हम मंडी की तरह होता है जहां पर आप अपना सामान बड़ी आसानी से खरीद या बेच सकते हैं Facebook ने अपने कस्टमर की सुविधा के अनुसार इस प्लेटफार्म को लांच किया है इसका डायरेक्ट Quikr, OLX टक्कर जैसी वेबसाइट से है।


आज के समय में आपको Online सामान बेचने के लिए बहुत सारे वेबसाइट Application मिल जाएंगे लेकिन Facebook MarketPlace भी किसी से कम नहीं है अगर आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से करेंगे तो बेशक आप लोग भी अमेज़न और फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर Marketing करके जितने पैसे कमाते हैं उतने ही इसके माध्यम से भी कमा पाओगे।


How To Use The Facebook Marketplace


दोस्तों Facebook MarketPlace पर बिजनेस करने के लिए सर्वप्रथम आपको Facebookके अंदर अकाउंट बनाना होगा और उस पर अच्छी मात्रा में फॉलोअर्स इनक्रीस करने पड़ेंगे और इसके लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल फोन या फिर टेबलेट डेस्कटॉप यह तीनों चीजें मौजूद होनी चाहिए।


जब Facebookपर आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस हो जाएंगे तो आप Facebook MarketPlace ज्वाइन कर सकते हैं और वहां पर अपने Product की अच्छी-अच्छी फोटो क्लिक करके शेयर कर सकते हैं और उस सामान के बारे में डिस्क्रिप्शन भी दे सकते हैं।


1) यह दुकान जैसे आईकन पर आपको क्लिक करना होगा।


2) उसके पश्चात आपको क्रिएट न्यू लिस्टिंग पर क्लिक करना है।


3) यहां पर आपको चार ऑप्शन के अंतर्गत लिस्टिंग करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इनमें से आपके लिए जो भी बेस्ट है उसे चुन सकते हैं उदाहरण के लिए यहां पर मैंने आइटम फॉर सेल को सिलेक्ट किया है।


4) उसके बाद आपको नीचे दिए गए सभी ऑप्शन जैसे फोटो टाइटल प्राइस कैटेगरी इत्यादि को भरने के बाद में नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।


5) फिर आपको कहां-कहां पर लिस्ट करनी है यह सिलेक्ट कर सकते हो यह आप Facebook MarketPlace के अतिरिक्त ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं।


6) ग्रुप ज्वाइन करने के बाद आपको केवल पब्लिश के ऑप्शन पर क्लिक करना है ऐसा करने के थोड़े समय बाद आपका लिस्टिंग सभी स्थानों पर लाइव हो जाएगा।


 Facebook MarketPlace पर सेलिंग के लिए टिप्स

 

 Facebookपर Online Product बेचकर आपको काफी ज्यादा मुनाफा मिलेगा परंतु इसके लिए आपको कुछ टिप्स मैं यहां पर सजेस्ट कर रही हूं।


Clear Photo – जब भी आप अपने सामान की फोटो क्लिक करते हैं तो आपकी वह फोटो एचडी क्वालिटी में होनी चाहिए यदि ऐसा रहेगा तो वह दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगी और लोगों को भी पसंद आएगी अगर आप की इमेज खराब होती है तो लोगों को आपका Product पसंद नहीं आएगा इस प्रकार में आपके Product को खरीदना भी पसंद नहीं करेंगे ब्रेक ग्राउंड को पूरी तरह से सफेद रखना चाहिए और इस प्रकार आपके Product में निखार आएगा और इसके लिए आप लाइट बॉक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


टाइटल में Product की महत्वपूर्ण डिटेल्स – Facebookपर लाखों की संख्या में Product सेल किए जाते हैं और उनकी फोटो भी अपलोड किए जाते हैं यदि आपको अपने Product को अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंचाना है और सबसे यूनिक बनाना है तो Product के टाइटल में उसे Product का थोड़ा सा डिस्क्रिप्शन देना है ताकि लोगों को पता चल सके कि इस Product के कौन-कौन से फायदे हैं।


लोगों का भरोसा जीते – भरोसा एक ऐसी चीज होती है जिसकी बदौलत आप लाखों का कारोबार बड़ी आसानी से कर सकते हैं Facebook पर आपको लोगों को भरोसा दिलाना होगा और जितना भी होगा Product को बेचना चाहते हैं तो यह सबसे जरूरी भी होता है यदि आपकी Facebook पर नई प्रोफाइल है और आप लोगों को सामान बेचने लग जाएंगे तो इस प्रकार कोई भी आप पर भरोसा नहीं करेगा इसीलिए धीरे-धीरे लोगों से बातचीत करनी शुरू करनी है और उनके दिल में अपनी जगह बनानी है।


Follow Up करें – जब भी कोई व्यक्ति आपके Product में दिलचस्पी दिखाता है और आप से कुशन करता है लेकिन कुछ दिनों बाद में भूल जाता है तो ऐसे में आपका यह कार्य जरूरी हो जाता है कि उस व्यक्ति को फॉलो करें इस प्रकार आपके सेलिंग की चांस अधीक बाद जाएंगे।


Sell more – यह सबसे जनरल बात लगती है लेकिन मेरा यहां पर यही मानना है कि आप छोटी-छोटी Product से Facebook MarketPlace स्टार्ट करें और व्यक्ति छोटे और सस्ते सामान खरीदने के लिए उत्सुक होता है अगर वह पहली बार ही उसको लाखों का सामान बेचेंगे तो यह संभव नहीं है आप छोटा-छोटा सामान ग्राहक को बेचेंगे और धीरे-धीरे उनका भरोसा जीते हैं फिर आप उनको कितनी भी कीमत का सामान बेच सकते हो।


Read More - youtube-per-views-kaise-badhaye


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है Facebook MarketPlace का इस्तेमाल कैसे करें 2022 और यहां पर मैंने आपको Facebook पर Market करने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है अगर आप लोगों को मेरी यह पोस्ट पसंद आती है और आपके लिए लाभदायक सिद्ध होती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया फोरम पर भी अवश्य शेयर करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.