Header ad

Android Mobile Me Call Recording Kaise Kare

Android Mobile में AutomaticCall Recording कैसे करें? 2022


Mobile Me Call Recording Kaise Kare



Mobile Me Call Recording Kaise Kare? 


नमस्कार दोस्तों हमारी पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत है जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आज के समय में सभी लोग Android Mobile Phone का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि हर Android Mobile Phone के अंदर काफी ज्यादा बेहतरीन फीचर हमें इस्तेमाल करने के लिए मिल रही है उनमें से सबसे अधिक मजेदार और इंटरेस्टिंग फीचर के बारे में बात की जाए तो उसका नाम Call Recording है जी हां दोस्तों जब भी हम किसी व्यक्ति से Mobile Phone पर बात कर रहे होते हैं तो आप बड़ी आसानी से उनकी Call Recording कर सकते हो और जब चाहे उन्हें आवश्यकता करने पर सुन सकते हैं और दूसरे लोगों को भी सुना सकते हैं कि हमारे बीच कौन कौन सी बातें हुई थी।


कभी-कभी हमारे साथ कोई ऐसे ही घटना घटित हो जाती है कि हमारी Phone पर सूचना मांगने के पश्चात हमें ध्यान नहीं देता है कुछ समय बाद हम उसे भूल जाते हैं तो हमें कन्फ्यूजन हो जाती है कि हमने उस व्यक्ति को क्या बताया था। ऐसी स्थिति में आप उनके पास Call करके बार-बार उन्हें परेशान तो नहीं कर सकते इसीलिए हम इस जुगाड़ को जरूर कर सकते हैं कि जिस समय हम उस व्यक्ति से बात करते हैं उस दौरान हम उसके द्वारा की जाने वाली बातों की Recording कर सकते हैं।


Android Mobile में Automatic Call Recording कैसे करें? 2022


तो दोस्तों आज हम आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस पोस्ट में हाथ जरूर हुए हैं और आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Android Mobile Phone में Automatic Call Recording कैसे करें 2022 चाहे आप सैमसंग ओप्पो सोनी माइक्रोमैक्स लावा इंटेक्स वीवो इत्यादि सभी कंपनियों का Mobile Phone इस्तेमाल करते होंगे और इन सभी में Call Recording करने का तरीका बेहद आसान होता है।


आज आपको Android Mobile Phone के लिए Automatic Call Recording करने वाले एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगी वैसे आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिनके माध्यम से आप Call Recording कर सकती हैं लेकिन इसमें मैं आपको कुछ चुनिंदा एप्लीकेशन के बारे में ही बताऊंगी।


इन सभी एप्लीकेशन का इस्तेमा आज के समय में सबसे अधिक Call Recording करने के लिए किया जाता है और इन्हें गूगल प्ले स्टोर पर काफी अच्छी Rating मिली है और उनकी फीचर्स भी काफी बेहतरीन है तो चलिए इन सभी का हम Call Recording करने के लिए इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जानेंगे।


Mobile में Call Recording कैसे करें?


यदि आप जानना चाहते हैं कि किसी व्यक्ति से बात करने के दौरान उनकी बातों को Recording कैसे कर सकते हैं तो आपको इसके लिए अपने Mobile Phone में एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी और नीचे हम आपको कुछ भेजने एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप Call Recording करने के लिए कर सकते हो।


1) Automatic call recorder


दोस्तों इस एप्लीकेशन के अंदर आपको Call Recording करने का फीचर पहले से ही मिल जाता है और इसके माध्यम से आप आने वाली ओर जाने वाली आउटगोइंग और इनकमिंग Call की Recording कर सकते हो इसके अतिरिक्त आप यह भी इसके अंदर सुविधा मिल जाती हैं कि आप किस किस जाति की Call Recording करना चाहते हैं और किसकी नहीं।

 

जरूरत पड़ने पर आप अपने Mobile Phone के अंदर सुरक्षित भी रख सकते हैं और बेहतरीन क्लाउड फीचर अकाउंट की सुविधा आपको इस एप्लीकेशन के अंदर देखने को मिल जाती है आप Automatic Call Recording तो कर सकते हैं और इसके अतिरिक्त आप Automatic अपनी क्लाउड अकाउंट जैसे गूगल ड्राइव में भी उनका बैकअप ले सकते हैं।


Android Mobile Phone के लिए Automatic Call रिकॉर्डर को 10,000,000 – 50,000,000 डाउनलोड किया जा चुका है गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे 4 पॉइंट 3 की स्टार Rating मिली है।


2) Call Recorder – ACR


दोस्तों यह एप्लीकेशन भी Call Recording करने के लिए जाना जाता है इसके माध्यम से आप Automatic आउटगोइंग और इनकमिंग Call की Recording कर सकते हैं इस एप्लीकेशन का इंटरफेस और फीचर पहले वाले एप्लीकेशन की तरह नहीं है उससे बिल्कुल अलग हैं इसमें पुरानी Call रिकॉर्डर Automatic अपने आप डिलीट होते चले जाते हैं।

 

यदि आप लोग किसी महत्वपूर्ण Call को डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो आप उस पर मार्क करके उसे सेव रख सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको क्लाउड इंटीग्रेशन की सुविधा मिल जाती है लेकिन रोवर्जन में इसके साथ आपको यह फोटो इमेल की फैसिलिटी प्रदान करता है तो दोस्तों इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे खरीदना होगा।


लेकिन इसकी फ्री वर्जन में आपको काफी ज्यादा फीचर मिलते हैं गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे 4 पॉइंट 4 की स्टार Rating मिली है और 10000000 से 50000000 लोगों द्वारा इसे डाउनलोड किया जा चुका है। 


3) Automatic Call Recorder for Me


यह एप्लीकेशन भी अपने यूजर को बेहतरीन प्रो फीचर्स उपलब्ध कराता है इसके साथ ही साथ यह फ्री सर्विस भी देता हैCall Recording करने के लिए आपको इसके अंदर फीचर मिल जाता है इसके साथ ही साथ इसके अंदर आपको डायरेक्ट शेयर करने का ऑप्शन भी मिलता है उस के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति कोCall Recording शेयर कर सकते हैं चाहे तो आप उसको Recording पर लॉक भी लगा सकते हैं इससे कोई भी अन्य व्यक्ति आपकी Recording को सुन ना सके।


इस एप्लीकेशन के अंदर आपको अमेजिंग फीचर्स के साथ साथ AutomaticCall Recording करने का भी फीचर मिल जाता है आप इसे बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते हैं और ऐसे गूगल प्ले स्टोर पर 4 पॉइंट 3 स्टार की Rating मिली है और अभी तक इसकी 5000000 से 10000000 डाउनलोडर कंप्लीट हो चुके है।


इस प्रकार मैंने यहां पर आपको ऐसे 3 एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल आपCall Recording करने के लिए कर सकते हैं और यह बहुत ही शानदार ऐप है और इनको आप बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते हैं इनके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ेगा।


इसे पढ़े – What-is-education-loan-how-to-take-education-loan



निष्कर्ष 


तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आप लोगों को बताया है एंडॉयड Mobile में AutomaticCall Recording कैसे करें 2022 और इस विषय के बारे में मैंने आपको विस्तार पूर्वक जानकारी दी है इसके अतिरिक्त मैंने आपको ऐसे तीन एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनके माध्यम से आप आउटगोइंग और इनकमिंगCall की Recording कर सकते है और उन्हें अपने पास हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते हो तो मुझे पूरी आशा है आप की जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर आपको पसंद आती और आपके लिए लाभदायक साबित होती है दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जरूर शेयर करना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.