Top 5 Plagiarism Checker Tools 2022
कॉपीराइट आर्टिकल्स 5 प्लेगेरिज्म चेकर टूल्स
नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट की पोस्ट में आपका बहुत-बहुत स्वागत करती हूं इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको ऐसी कुछ 5 बेस्ट प्लेगेरिज्म चेकर टूल्स के बारे में बताने जा रही हूं। अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट पढ़ना बहुत ही ज्यादा जरूरी है और मेरे ख्याल से यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित होगी।
क्योंकि जो प्लेगेरिज्म चेकर टूल होते हैं वह हमें यह सूचना देते हैं कि हमारे द्वारा जो आर्टिकल लिखा गया है कहीं उस में साहित्यिक चोरी की मिलावट तो नहीं है यानी कहीं से कॉपी तो नहीं कर लिया है ताकि हम अपनी वेबसाइट पर उसी अपलोड करके अपनी वेबसाइट को खतरे में ना डालें।
इसीलिए खासकर मैंने यह पोस्ट लिखी है ताकि लोगों को साहित्य के चोरी से संबंधित अपनी वेबसाइट पर किसी भी तरह की समस्या ना मिले।
प्लेगेरिज्म टूल ब्लॉगर के लिए इसलिए उपयोगी होता है क्योंकि कई बार कंटेंट राइटर को आर्टिकल लिखने का काम तो दे देते हैं तब हमारा पूरा समय हो जाने के बाद वह आर्टिकल हमें लिखकर दे देते हैं और उसके बाद हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह कंटेंट राइटर के द्वारा जो भी आर्टिकल भेजा गया है उसे चेक करने के लिए हमारे पास जो Plagiarism Checker tool उसकी जरूरत होती है।
Top 5 Plagiarism Checker Tools 2022
इसीलिए आज की इस पोस्ट के जरिए में आपको ऐसी कुछ 5 ऑनलाइन फ्री प्लेगेरिज्म चेकर टूल के बारे में बताने जा रही हूं जिससे आपको बहुत ही ज्यादा सहायता मिलेगी और उन सभी टूल के माध्यम से आप साहित्यिक चोरी के बारे में पता कर पाओगे तो चलिए हमारे इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।
यदि हम आपको सीधी और सरल भाषा में समझाएं तो प्लेगेरिज्म एक ऐसी चीज होती है जिससे हम यह पता लगा सकते हैं कि हमने जो आर्टिकल लिखा है वह कहीं कॉपी तो नहीं किया हुआ है यदि हम उसे ब्लॉगिंग की भाषा में समझाए तो उसे कॉपी कंटेंट को Plagiarism कहते हैं
इसको चेक करने के लिए आपको इंटरनेट पर एक नहीं बहुत सारे टूल मिल जाएंगे तो हम ने उन्हीं टूल्स में से कुछ चुनिंदा 5 टूल्स लेकर आए हैं जिनके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे और उनका सहारा लेकर आप साहित्य के चोरी के बारे में पता कर सकते हैं ताकि आप उसको कॉपी कंटेंट से संबंधित किसी प्रकार का एरर ना मिले।
Top 5 Plagiarism Checker Tools 2022
यदि इसमें आपको ब्लॉगिंग की भाषा में समझाऊं तो दूसरों की वेबसाइट से कॉपी करके हम अपनी वेबसाइट पर कंटेंट डालने की कोशिश करते हैं उसे ही कॉपीराइट कहते हैं इस कॉपीराइट को हम भी लोगों की भाषा में प्लेगेरिज्म कहते हैं।
तो दोस्तों आज के इंटरनेट के जमाने में ऐसी बहुत सारी प्लेगेरिज्म चेकर टूल आ गए हैं हम उनमें से कुछ पांच अच्छे-अच्छे और उपयोगी टूल के बारे में बताएंगे जो कि आपने इस पोस्ट में देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कुछ टूल्स पैड भी होते हैं।
यानी जिन टूल्स का आप इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए आपको पैसे देने होंगे परंतु आज हम आपको बिल्कुल फ्री और कुछ पैसे वाले बताएंगे जिससे यदि आपको पैसे वाले लेने हैं तो आप पैसे वालों का उपयोग कर सकते हो यदि आप फ्री में काम चलाना चाहते हो तो फ्री वाले टूल का भी उपयोग कर सकते हो।
तो इस प्रकार है हमारी प्लेगेरिज्म चेकर टूल की लिस्ट
1) Duplichecker
हमारी लिस्ट में जिस प्लेगेरिज्म चेकर टूल को शामिल किया गया है उसका नाम डुप्लीचेकर है दोस्तों डुप्लीचेकर एक बहुत ही बेहतरीन और उपयोगी टूल है जो कि हमें फ्री में पोस्ट चेक करने की सुविधा प्रदान करता है तथा हमें यह जानने में पूरी तरह से सहायता करता है कि हमारा आर्टिकल कही से कॉपी कंटेंट तो नहीं है ताकि हम उसका इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को खतरे में डाल सकें दोस्तों डुप्लीचेकर में आपको और भी कई प्रकार के बीच मिल जाते हैं।
जैसे कि इसमें आपको हिंदी में आर्टिकल चेक करने का मतलब इसमें आपको केवल अंग्रेजी का आर्टिकल ही नहीं आप हिंदी के आर्टिकल भी चेक कर सकते हो।
इसीलिए मैंने डुप्लीचेकर को लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर रखा है जो डुप्लीचेकर होता है वह पहले 1000 शब्दों को फ्री चेक करने की सुविधा प्रदान करता है यदि आप इससे अधिक वर्ल्ड इसके अंदर चेक करना चाहते हो तो इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे यानी हजार वर्ड तक आप बिल्कुल फ्री यूज कर सकते हैं उसके बाद आपको पैसे देने होंगे।
यदि आपको पैसे नहीं देने हैं तो यहां पर आप आर्टिकल को आधा-आधा करके चेक कर सकते हैं यदि आपका आर्टिकल 2000 से 3000 का है तो आप एक 1000 करके चेक कर सकते हैं।
2) Small Seo tool
यदि यहां पर मैं आपको इसी टूल के बारे में बोलता हूं तो यह बेहद लाजवाब tool है स्मॉल SEO Tool क्योंकि इसके अंदर आप काफी ज्यादा सर्च कर सकते हो वह भी बिल्कुल फ्री में यदि आप इसकी हिस्ट्री के बारे में जानना चाहेंगे तो यह वेबसाइट प्लेगेरिज्म चेकर की सबसे पुरानी और भरोसेमंद टूल है।
इस टूल को SEO एक्सपर्ट के द्वारा सबसे अधिक उपयोग किया जाता है।
यह हमें हमारी साहित्यिक चोरी के बारे में अच्छी तरह से बताता है और हमारे द्वारा जो आर्टिकल लिखा गया है वह कितना प्रतिशत प्लेगेरिज्म उसके बारे में भी बताता है।
3) Search Engine Reports
दोस्त के यहां पर मैंने आपको सर्च इंजन रिपोर्ट को तीसरे नंबर पर इसीलिए रखा है क्योंकि इसमें हम केवल हजार की स्थान पर 2000 वर्ड की लिमिट दी जाती है जिस वजह से हमारे काम को करने में और अधिक आसानी हो जाती है क्योंकि अधिकतर ऐसे आर्टिकल लिखते हैं जिसकी वर्ड लिमिट 2000 को भी पार कर जाती है।
यदि आपको अधिक शब्दों की लंबाई एक साथ पता करना चाहते हो तो यह टूल आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
4) Plagiarisma Tool
चार नंबर पर जिस टूल को रखा गया है उसका नाम Plagiarisma है।
यह गूगल पर बहुत ही बेहतरीन तरीके से कार्य करता है शायद आपने इसका इस्तेमाल कभी ना कभी तो जरूर किया होगा लेकिन यह टूल रियल में विश्वसनीय है और अब आप बेझिझक इसका उपयोग कर सकते हैं।।
इस टूल के अंदर आपको और भी कई प्रकार के सिमिलर फंक्शंस भी मिल जाते हैं।
5) PlagTracker Tool
हमारा लास्ट एंड फाइनल टूल PlagTracker है! इस टूल के माध्यम से आप अनलिमिटेड वर्ड्स चेक कर सकते हो यानी आप कितने भी वर्ड का आर्टिकल का प्लेगेरिज्म में चेक कर सकते हो इसमें एक फीचर मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा है और वह है आप को प्लेगेरिज्म से संबंधित विस्तार जानकारी प्रदान करता है तथा उसके अतिरिक्त प्लेगेरिज्म चेक करने के बाद आपको पूरी रिपोर्ट ईमेल के द्वारा सेंड कर देता है।
Read Also – Job-Card-Ke-Liye-Online-Aawedan-Kaise-Kare
Conclusion
दोस्तों ऊपर मैंने आपको कुछ 5 बेस्ट प्लेगेरिज्म टूल्स के बारे में बताया है यदि आपको मेरे द्वारा बताए गए यह पांच टूल्स अच्छे लगते हैं और आपको के लिए उपयोगी साबित होते हैं तो प्लीज इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करना इन सभी के बारे में मैंने आपको विस्तार से जानकारी प्रदान की है यदि आपको मेरी जानकारी अच्छी लगती है तो इसे लाइक करें कमेंट करें। इसके अतिरिक्त आपको मेरी इस पोस्ट में कोई भी दिक्कत नजर आती है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो हम आपके सवाल का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.