Stok Broker Paise Kaise Kamate Hai? 2022
Stock Broker Kya Hai?
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से हमारी पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत है आज हम फिर आपके लिए एक नया और फ्रेश आर्टिकल लेकर हाजिर हुए हैं आज पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं Stok Broker Paise Kaise Kamate Hai? 2022 अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज आप को इस सवाल का जवाब डिटेल से मिलने वाला है तो आपको कहीं पर भी इस पोस्ट को स्किप नहीं करना है।
जब भी हमारे जहन में Stok Market या शेयर मार्केट की बाजार आती है तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका Stok Broker की ही होती है क्योंकि Stok Broker के बिना आप एक कदम भी आगे नहीं चल सकते हैं Stok Broker वह व्यक्ति होता है जो स्टॉक एक्सचेंज और इन्वेस्टर के मध्य कड़ी की तरह काम करता है इसीलिए बिना Stok Broker के आप कंपनियों के शेयर ना तो खरीद सकते हो ना ही बेच सकते हो।
Stock Broker Kya Hota Hai?
दोस्तों यदि मैं यहां पर आपको बिल्कुल सरल और हिंदी भाषा में समझाऊं तो Stok Broker एक प्रकार से एजेंट की तरह होता है जो इन्वेस्टर से शेयर के ऑर्डर देता है और उनके behalf पर शेयर के आर्डर को स्टॉक एक्सचेंज में देता है और इस सर्विस के बदले Stok Broker उनसे कुछ भी चार्ज करता है जिसे हम ब्रोकरेज कहते हैं।
इसीलिए मैंने आपको पहले ही ऊपर बताया था कि Stok Broker होते हैं वह स्टॉक एक्सचेंज और इन्वेस्टर के मध्य गाड़ी यानी लिंक की तरह होते हैं और उन दोनों के मध्य एक बिचौलिए की तरह काम करता है।
Stok Broker काम कैसे करता है?
Stok Broker क्या होता है इसके बारे में तो आप समझ चुके हैं लेकिन अब हम आपको यह बताएंगे कि आखिर Stok Broker काम कैसे करता है शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए एक एजेंट की जरूरत होती है जिसे हम स्टॉकब्रोकर कहते हैं और उसी स्टॉकब्रोकर की सहायता से हम शेयर मार्केट के अंदर अपना कदम जमा सकते हैं और जो भी हम उसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं उसके लिए हमें एक स्टॉकब्रोकर की जरूरत पड़ती है और हमें Trading और Demat Account खुलवाने के लिए भी एक स्टॉकब्रोकर ही चाहिए होता है।
अब यह Trading और Demat Account क्या है इसके बारे में थोड़ा सा जान लेते हैं क्योंकि इन दोनों का नाम सुनकर भी आपके मन में भी कई प्रकार के सवाल आ रहे होंगे कि आखिर हमने करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट के बारे में तो अवश्य सुना है लेकिन Trading और Demat Account किस खेत की मूली है।
Trading Account क्या है?
दोस्तों यदि हम आपको Trading Account के बारे में बताएं तो यह एक ऐसा अकाउंट होता है जिसकी सहायता से आप उस शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने का काम करते हैं और आर्डर स्टॉक एक्सचेंज में भेजा जाता है।
जैसे कल्पना कीजिए कि मिस्टर A को एक्सिस बैंक का शेयर खरीदना है तो उन्हें सबसे पहले अपने ब्रोकर की सहायता से शेयर का ऑर्डर लगाना होगा तब जाकर मिस्टर A शेयर खरीद पाएंगे।
आर्डर लगाने का मतलब होता है कि ब्रोकर को जानकारी देना कि हम शेयर खरीदना चाहते हैं।
जैसे एक्सिस बैंक के कितने शेयर खरीदने हैं?
शेयर्स की डिलीवरी करना चाहते हो या नहीं?
या इंस्ट्रा डे Trading करना चाहते हैं?
यह सब जानकारी ब्रोकर को देने के पश्चात आपका ऑर्डर स्टॉक एक्सचेंज में भेज दिया जाता है उसके बाद आप बड़ी आसानी से के शेयर खरीदने का काम कंप्लीट कर सकते हो
Demat Account क्या है?
Trading Account से आप जितने भी शेयर खरीदते हो वह सभी शेयर डीमेट अकाउंट में जमा रहते हैं और आप जब चाहे इन शेयर को मार्केट में बेच सकते हो।
Stok Broker के प्रकार
आज के समय में हमारी इंडिया में केवल दो प्रकार के Stok Broker होते हैं,
1) Full Service Stock Broker
2) Discount Stock Broker
फुल सर्विस Stok Broker जो कि अधिक से अधिक आपको सारे विश्व प्रदान करते हैं अपने कस्टंबर को इसीलिए इन्हें फुल सर्विस Stok Broker कहा जाता है।
और यह Stok Broker आप को अधिक से अधिक रो सर्विस इसीलिए प्रदान करते हैं क्योंकि शेयर खरीदने और बेचने का काम करने के साथ-साथ और भी कई प्रकार की सेवाएं आपको देते हैं जैसे कि स्टॉक एडवाइजरी सर्विस, मार्जिन मनी सर्विस, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज, इंस्ट्रा डे टिप्स इत्यादि।
डिस्काउंट Stok Broker के मुकाबले यह काफी कम सर्विस देते हैं क्योंकि इनकी फीस भी बहुत कम होती है इसीलिए आपको बहुत ही कम सुविधाएं दी जाती है लेकिन आज के समय में डिस्काउंट ब्रोकर भी फुल Stok Broker को काफी अच्छा कंपटीशन दे रहे हैं।
Best 10 Stok Broker No. Brocker Name Type
1 Angel Broking Full Service Broker
2 Zerodha Discount Broker
3 Upstock Discount Broker
4 ICIC Direct Full Service Broker
5 HDFC securities Full Service Broker
6 5Paisa Discount Broker
7 Motilal Oswal Full Service Broker
8 Kotak securities Full Service Broker
9 Share khan Full Service Broker
10 Grow Discount Broker
बेस्ट Stok Broker इन इंडिया
वैसे तो मार्केट में और भी कई प्रकार के ब्रोकर हैं लेकिन इन 10 ब्रोकर की सर्विस बाकी प्रकार से काफी अच्छी होती है इसीलिए इनको टॉप 10 की लिस्ट में रखा गया है।
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि आखिर Stok Broker पैसे कैसे कमाते हैं Stok Broker की कमाई करने के तरीके कई प्रकार के हैं और वह अपनी फीस के अनुसार काम करते हैं जितनी अधिक उनको किस मिलेगी उतनी अधिक आपको सर्विस प्रदान करेंगे यदि आप भी एक Stok Broker बनना चाहते हैं तो मेरी यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है।
यहां पर मैंने आपको Stok Broker बनने से संबंधित कई प्रकार की जानकारी प्रदान की है और यह भी बताया है कि Stok Broker पैसे कैसे कमा सकते हैं और Stok Broker कितने प्रकार के होते हैं।
Read Also – pinteres-app-se-paise-kaise-kamaye
आखरी बात
तो दोस्तों मैं आशा करती हूं आज की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपकी समझ में पूरी तरह से आ गया होगा कि Stok Broker Paise Kaise Kamate Hai? 2022 यहां पर मैंने आपको Stok Broker के लिए पैसे कमाने की जरिए बताएं हैं यदि आप भी Stok Broker की नौकरी करना चाहते हैं तो प्लीज मेरी इस पोस्ट को जरूर पढ़ना और मैंने आपको यह भी बताया है कि आखिर Stok Broker होता क्या है और कितने प्रकार के होते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी पोस्ट जरूर पसंद आई होगी तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अवश्य शेयर करें।
Please do not enter any spam link in the comment box.