Blogger पर थीम अपलोड कैसे करें ? 2022
ब्लॉगर पर थीम अपलोड कैसे करें ?
हेलो गाइस कैसे हो आप सब लोग आपका हमारे ब्लॉग पर तहे दिल से स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपको blog पर थीम अपलोड करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जी हां दोस्तों अगर आप लोग ब्लॉगर पर थीम एडिट करना चाहते हैं और आप ब्लॉगर पर थीम अपलोड करने के बारे में जानकारी नहीं है। और आप जानकारी पाने के उद्देश्य से हमारे इस पोस्ट पर आए हैं तो हम आपको निराश नहीं करेंगे और बहुत ही कम समय के अंदर आपको ब्लॉगर पर थीम अपलोड करने के बारे में जानकारी देंगे। बस इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
सबसे पहले अगर आप अपने ब्लॉग पर थीम एडिट करना चाहते हैं तो आपको यहां पर सबसे पहले यह समझने की जरूरत है कि थीम होती क्या है। और इसे अपलोड क्यों करना चाहिए दोस्तों थीम एक html कोडिंग से बना हुआ लेआउट है जिसके ऊपर आपका कंटेंट शो होता है। अपने आर्टिकल को लोगों तक पहुंचाने के लिए हमें एक सहायता की जरूरत होती है जो ब्लॉगर या वर्डप्रेस होती है।
Blogger पर थीम अपलोड कैसे करें ? 2022
लेकिन वेबसाइट को प्रोफेशनल तरीके से लोगों को रिप्रेजेंट करने के लिए हमें थीम की आवश्यकता होती है एग्जांपल से समझने का प्रयास करते हैं। सपोज करो आप एक एग्जाम दे रहे हैं और आप बिना किसी अच्छे फॉर्मेट के आंसर दिए जा रहे हैं।
तो दोस्तों क्या आप के ज्यादा मार्कशीट आ पाएंगे नहीं ना उसी प्रकार ब्लॉगर में अगर आपका कंटेंट एक प्रोफेशनल way मैं लोगों को नहीं दिखाई देगा। और क्या आप अपने ब्लॉग पर अच्छे ट्रैफिक की उम्मीद कर पाएंगे। इसीलिए दोस्तों आपको अपने ब्लॉग पर एक प्रोफेशनल थीम को इंस्टॉल कर लेना चाहिए।
ब्लॉगर पर थीम अपलोड कैसे करें ?
दोस्तों आप लोगों ने देखा होगा बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कंफ्यूज रहते हैं कि हमें अपनी वेबसाइट पर कौन सी थीम यूज़ करनी चाहिए। तो गाइस अगर हम ब्लॉगर की बात करें तो ब्लॉगर में हमें बहुत सारे थीम फ्री में देखने के लिए मिल जाते हैं। अगर आप न्यू यूजर है तो शुरू में अफीम का प्रयोग कर सकते हैं परंतु जब आप की वेबसाइट पर थोड़ा अच्छा सा ट्रैफिक आने लग जाता है तो आप कस्टम टीम का भी प्रयोग कर सकते हैं।
अगर आप अपनी वेबसाइट पर कस्टम थीम का प्रयोग करते हैं तो आपको प्रीमियम लुक मिल जाता है और हम वेबसाइट को अपने मन के मुताबिक कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इसलिए हम आपको यहां पर यही सलाह देंगे कि शुरू में आप ब्लॉगर में मौजूद थीम का भी प्रयोग कर सकते हैं बाद में आपको यहां पर कस्टम थीम की तरफ मूव करना चाहिए।
ब्लॉगर पर थीम अपलोड करने से पहले क्या करें ?
थीम को अपलोड करने से पहले आपको अपने ब्लॉगर थीम का बैकअप बनाना आवश्यक है दोस्तों जब हम अपने ब्लॉगर पर अकाउंट बना लेते हैं। तो उस समय ब्लॉगर में डिफिकल्ट थीम अपने आप सेलेक्ट हो जाती है जब आप किसी नए कस्टम थीमप्लेट को अपलोड करते हैं। तो कभी कुछ गलती हो जाती है या फिर एरर आने लग जाता है जिससे टेंपलेट अच्छे से रिस्ट्रोर नही हो पाती है।
ऐसी स्थिति में ना हम यहां की रह पाते हैं और ना हम वहां के रह पाते इसलिए हमें ब्लॉगर टेंप्लेट का बैकअप अवश्य लेना चाहिए ताकि हम इस प्रकार की स्थिति का सामना आसानी से कर सकें।
कंप्यूटर में ब्लॉगर की टैमप्लेट चेंज कैसे करें ?
1) सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर के अकाउंट को लॉगइन कर लेना है अब आपका ब्लॉगर होम पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको लेफ्ट साइड में नीचे से थर्ड नंबर पर थीम का ऑप्शन दिख जाएगा इस पर आपको क्लिक कर देना है।
2) जब आप इस पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक नई विंडो पॉपअप हो जाती है यहां पर आपको माय थीम के नीचे कस्टमाइज का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा होगा। इसके जस्ट बराबर के बटन पर आपको क्लिक कर देना है। आपके सामने एक फिर से नया पेज फिर से ओपन हो जाएगा यहां पर आपको बैकअप रीस्टोर, मोबाइल सेटिंग, और एडिट html के कई सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे।
3) नई थीम को अपलोड करने से पहले आपको अपनी पिछली थीम का बैकअप बना लेना चाहिए तो आपको बैकअप पर क्लिक कर देना है। बैकअप बनाने के बाद आप रिस्टोर पर क्लिक कर दें आपके सामने अगेन एक छोटा सा पेज ओपन हो जाएगा।
4) अब आपको यहां पर थीम अपलोड करने का ऑप्शन दिख रहा होगा जिस पर आप को क्लिक करना है आपकी कंप्यूटर की वेरी सीएम डिवाइस ओपन हो जाएगी। यहां पर आपने जिस लोकेशन से अपनी थीम सेव किया है वहां पर क्लिक कर दें और इसके बाद ओपन पर क्लिक कर दें।
5) अब आप देख सकते हैं आपकी थीम अपलोड होने लग जाएगी कुछ ही समय के बाद आपकी थीम अपलोड हो जाएगी। इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर में ब्लॉगर पर थीम एडिट कर सकते हैं और बैकअप भी ले सकते हैं।
मोबाइल में ब्लॉगर पर थीम एडिट कैसे करें ?
1) मोबाइल में ब्लॉगर थीम एडिट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की क्रोम ब्राउजर को ओपन कर देना है। और उसके बाद ब्लॉगर को लॉगिन कर लेना है अगर आपका ब्लॉगर डैशबोर्ड ओपन हो गया है। तो यहां पर आपको लेफ्ट साइड के टॉप में 3 लाइन का ऑप्शन दिख रहा होगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
2) अब आपके सामने एक साइड में विंडो ओपन हो जाएगी अब आपको नीचे की तरफ स्क्रोल करना है यहां पर आपको मोबाइल थीम का ऑप्शन दिख रहा होगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है आपको अब कस्टमाइज का ऑप्शन दिख रहा होगा इसके जस्ट नीचे की तरफ आपको बटन दिख रहा है जिस पर आपको क्लिक करना है।
3) अब आपके सामने फिर से एक छोटा सा पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको रिस्टोर का ऑप्शन दिख रहा होगा जिस पर आप को क्लिक करना है। आपके सामने अपलोड का ऑप्शन आ जाएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना आप अपने मोबाइल में जहां पर भी थीम सेव है उसको सेलेक्ट करके अपलोड कर दें कुछ समय बाद टेंपलेट blog में अपलोड हो जाएगी।
Read Also – how-to-change-blog-permalink
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आप लोगों को सिखाया है कि आप अपने ब्लॉगर पर थीम प्लेट कैसे ऐड कर सकते हैं तथा मोबाइल के जरिए थीम प्लेट चेंज कैसे कर सकते हैं। और आप कंप्यूटर के जरिए थीम एडिट ब्लॉगर पर कैसे कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी हमने आपको विस्तार से दी है। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें ताकि आपके दोस्त भी ब्लॉगर पर थीम एडिट कर सकें।
Please do not enter any spam link in the comment box.