बेस्ट डोमेन नेम कैसे चुने ? (Top 5 Tips)
बेस्ट डोमेन नेम कैसे चुने ?
जब भी हम गूगल पर किसी वेबसाइट को बनाने की बात करते हैं तो सबसे पहले डोमेन नेम का नाम निकल कर आता है कि आखिर हम डोमेन नेम कहां से कैसे खरीद सकते हैं लेकिन उससे पहले हमें एक डोमेन नेम सिलेक्ट करना पड़ता है जब भी आप डोमेन नेम में खरीदना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि बेस्ट डोमेन नेम कैसे यूज़ करें और किस प्रकार का डोमेन नेम रखा जाए domain name सिलेक्ट करने के लिए बेस्ट टिप्स क्या है ?
तो आज इस पोस्ट के जरिए में आपको डोमेन नेम कैसे चुने और डोमेन नेम के लिए बेस्ट टिप्स क्या है इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन के बारे में बताऊंगी जिसकी सहायता से आपके बिजनेस या ब्लॉग के लिए डोमेन नेम सिलेक्ट कर पाओगे।
डोमेन नेम कैसे चुने ?
डोमेन नेम हमारी वेबसाइट की आईडेंटिटी है इसीलिए हमारी वेबसाइट पर आपको एक अच्छा डोमेन नेम सिलेक्ट करने की बहुत ही सटीक जानकारी प्रदान की जा रही है तो चलिए आपका अधिक समय न लेते हुए अपने विषय की ओर बढ़ते हैं और देख लेते हैं कि हम किस प्रकार एक अच्छा डोमेन नेम चेंज कर सकते हैं।
ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन नेम कैसे चुने
बहुत सारे लोग ऐसी होती है जो कि डोमेन नेम अच्छा नहीं रखती है और यह उनकी ऐडसेंस अप्रूवल के लिए हानिकारक हो सकता है और अप्रूवल भी नहीं मिल पाता है तो ऐसे में इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है तभी आप को आपको अप्रूवल मिल पाता है।
जब भी आपने कभी भी गूगल पर सर्च किया होगा कि डोमेन नेम कैसे चुने तो आप और आपको बहुत सारे कंटेंट मिले होंगे लेकिन सभी कंटेंट हमें सटीक जानकारी नहीं देते हैं इसीलिए आपको हमारी वेबसाइट पर विशेष रूप से डोमेन नेम चुनने के लिए विस्तार से जानकारी दी जा रही है यदि मेरी इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिरी तक ध्यान से पढ़ते रहना है।
क्योंकि यहां पर मैं आपको बेस्ट डोमेन नेम कैसे चुने इसके लिए 5 टिप्स देने जा रही हूं ताकि आपको डोमेन नेम चुनने में किसी भी तरह की समस्या ना आए और आप एक बेस्ट डोमेन नेम सिलेक्ट कर ले तो चलिए यहां पर आपको मैं 5 टिप्स बताऊंगी तो उन सभी को आप को एक-एक करके फॉलो करना है।
1) Use .com, .org और .net
जब भी आप डोमेन रजिस्टर्ड करने के बारे में मन बनाते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखना पड़ता है कि आप को .Com, .org और .Net जैसे टॉप प्रायोरिटी वाले एक्सटेंशन को भी सिलेक्ट करना चाहिए इस प्रकार डोमेन नेम की रिसेलर वैल्यू बहुत ज्यादा होती है यहां पर आपको एक्सटेंशन के बारे में बताया गया है जिससे आपको यह मालूम हो जाएगा कि कौन सी एक्सटेंशन का इस्तेमाल कब और किस प्रकार किया जाता है।
.co : an abbreviation for company, commerce, and community.
.info : informational sites.
.net : technical, Internet infrastructure sites.
.org : non-commercial organizations and nonprofits.
.biz : business or commercial use, like e-commerce sites.
.me : blogs, resumes or personal sites
2) Use keywords
जब भी आप अपने किसी ब्लॉग के लिए डोमेन नेम सिलेक्ट करते हैं तो आपको इस पर भी ध्यान देना चाहिए कि इसके अंदर हमें कम से कम की वर्ड डालने होंगे ताकि हमारी वेबसाइट जल्दी सर्च में आ जाए ऐसा करने पर डोमेन नेम जल्दी सर्च में आ जाता है।
इसके लिए आप किसी भी कीवर्ड रिसर्च टूल्स की सहायता ले सकते हैं यदि आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको इसके बारे में मालूम हो जाएगा कि गूगल के सर्च रिजल्ट टॉप पर आने वाले लिस्ट में ऐसे कई सारे डोमेन हैं जिनमें की वर्ड का उपयोग किया जाता है इस प्रकार के डोमेन को बेस्ट डोमेन नाम माना जाता है।
3) Pick relevant name
आपको अपनी डोमेन नेम के लिए एक ऐसा नाम चूज करना होगा जो कि आप के बिजनेस या ब्लॉग संबंधित होना चाहिए मान लीजिए कि यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग के ऊपर अपना ब्लॉग बना रहे हैं और आपने अपने लिए tech.net या ऐसा कोई अन्य नाम चुना है तो इससे आपकी SEO पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
वहीं पर आप अपनी नीच के अनुसार डोमेन नेम रजिस्टर करते हैं तो लोगों को मालूम हो जाएगा यह ब्लॉग किस विषय के ऊपर है मेरा ब्लॉग टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देता है तो Neetutech.in है।
4) Avoid inserting numbers or hyphens
जब भी आप यह जानना चाहते हैं कि हम अपने लिए बेस्ट डोमेन नेम कैसे सिलेक्ट कर सकते हैं तो कभी भी आपको डोमेन नेम एड्रेस में नंबर नहीं रखना चाहिए यह SEO के लिए सबसे हानिकारक साबित हो सकता है जैसे हमारे ब्लॉग उसका डोमेन नेम है तो वहीं पर इसको आप ।Neetutech234.in रखते हैं तो यह कितना ज्यादा खराब लग रहा है इस प्रकार की डोमेन नेम को कभी भी बेस्ट डोमेन नेम की श्रेणी में नहीं रखना चाहिए।
5) Keep your domain name short and simple
जहां तक हो सके अपने अपने ब्लॉग का नाम शॉर्ट एंड स्वीट रखना चाहिए ताकि गूगल पर उसको अच्छी रैंक मिल सके यदि आपको पता नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि डोमेन नेम अधिक से अधिक 15 कैरक्टर्स का होना चाहिए यही डोमेन नेम बेस्ट माना जाता है।
ज्यादा कैरक्टर उसका डोमेन नेम रखने पर लोगों को याद नहीं हो पाता है और जब भी वह सर्च करेंगे तो कोई ना कोई मिस्टेक हो जाती है इस वजह से मैं आपके ब्लॉग पर नहीं पहुंच पाएंगे इसीलिए मेरी आपको यही सलाह है कि आप जितना छोटा और प्यारा अपना डोमेन नेम में रखेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा।
Read Also – youtube-par-vlog-kaise-banaye
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि बेस्ट डोमेन नेम कैसे चुने ? Top 5 Tips 2022 यहां पर मैंने आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है और आप अपने लिए बेस्ट डोमेन नेम कैसे चुन सकते हैं और किस प्रकार का चुन सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है यदि आपको मेरी जानकारी पसंद आती है और आपके लिए लाभदायक साबित होती है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ में और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करना। वहीं पर यदि आपको मेरी इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी तरह से सहायता करने का पूरा प्रयास करेंगे।