दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग ये जानेंगे कि Blogging क्या है और Blogging कैसे करें?दोस्तों अगर आप लोग Blogging कैसे करते हैं? या फिर Blog से पैसे कैसे कमाएं? इसे सीखना चाहते हो तो आप लोग बिल्कुल ही सही जगह पे आए हो ये सब चीजें मेरे इस आर्टिकल में आपको मिल जाएंगे।
दोस्तों सबसे पहले आपको दो बातों को Blogging करने से पहले ध्यान में रखना होगा। पहली बात तो ये है कि आप लोगो को थोडा सा सब्र रखने होंगे और दूसरी बात ये है कि बहुत ही ज्यादा आपको मेहनत करने होंगे। तभी आप लोग Blogging करके पैसे कमा सकते हो।
आपको बता दें कि इस Blogging को start करने से पहले ही आप लोगो को अपने Skills को पहचानना होता है जिस काम में आप लोग तेज हो उसी टॉपिक के साथ आप लोग अपना Blog शुरू कर सकते हो इससे आप लोगो को ये फायदा होता है कि आप लोग अपने सभी ऑडियंस को बहुत ही आसानी से और अच्छे से समझा सकते हो।
✓ Blog क्या है?
आपको बता दें कि ये Blog एक Website होता है जिसे हमेशा ही Update किए जाते रहते हैं और उसमें हमेशा नए नए पोस्ट भी Publish किया जाता है। आपको बता दें जो भी इस पोस्ट को Publish करता है उसको ही Blogger कहा जाता है और दोस्तों हम लोग इस Website Blog कहते है। आपको बता दें कि अपने Blog में सब ऐसे पोस्ट को Publish किए जाते हैं।
जो लोग Google पे जाके Search करते हैं ताकि वो लोग आपके ही Blog पे आए और आपके उन सभी पोस्ट को पढ़े और उन लोगों को उस पोस्ट के माध्यम से कुछ ज्ञान मिल सके। जिसका उन लोगों को जरूरत हो।जैसे कि आप लोग Google पे जाके Search किया फिर मेरे Blog पे आए उन Topic से जुड़े सारी जानकारियां आपको मिल जाएंगे।
Blogger क्या होता है?
दोस्तों आपको बता दें कि जो लोग अपने Blog पे नए नए पोस्ट को Publish करते हैं उनको ही Blogger कहा जाता है। आपको बता दें कि ये मालिक होता है Blog का जोकि ये हमेशा सारी नए नए जानकारी को आप लोगो तक उसको पहुंचाते रहते हैं तो दोस्तों चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि Blogging क्या होता है? आइए जानते हैं!
✓ Blogging क्या होता है?
दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको शायद ये नहीं पता है की Blogging क्या होता है दोस्तों जब भी कोई Blogger अपने Blog पर किसी Post को Publish करता है तो उसी प्रक्रिया को Blogging कहते हैं और दोस्तों Blogging करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है शायद आप लोग अब ये सोच रहें होंगे कि आप लोगों को Website बनाना पड़ेगा या फिर Blog बनाना पड़ेगा और आप ये भी सोच रहे होगें कि आप लोगों को कोडिंग या फिर कोई Programming भी करना नहीं आता है इसीलिए आप लोगो को लगता है कि आप Blogger नहीं बन सकते तो आप लोगों का ये सोचना एकदम गलत है आज Internet के जमाने में ऐसे काफी सारे Platform मौजुद है जहा पर आप लोगों को किसी कोडिंग की या फिर किसी Programming की कोई जरूरत नहीं पड़ती इन सबके बिना भी आप लोग Blog को स्टार्ट कर सकते हैं।
✓ Blogging कैसे करें?
दोस्तों अगर आप लोग भी Blogging करना चाहते हैं तो उसके लिए मैं आप सभी लोगों को एक बहुत ही ज्यादा आसान तरीका बताने वाला हूं किसका इस्तेमाल करके आप लोग भीBlogging कर सकते हैं Blogging को Start करने के लिए सबसे पहले तो आप लोगों को किसी एक Topic को Select कर लेना है जो Topic आपको अच्छे से समझ में आए उसे Select कर ले ताकि उस Topic के माध्यम से आप लोगों को अच्छे से समझा पाए उसी से संबंधित अपना Blog बनाएं जैसे कि मैं बनाता हूं Mobile Technology Computer मुझे यह सारी Topic पसंद है इसीलिए मैंने इसी Topic पर अपना Blog बनाया है और शायद इसीलिए मैं आप लोगों को इतने अच्छे से समझा रहा हूं।
दोस्तों अगर आप ने Topic को Select कर लिया है तो अब आप लोग अपने Select किए हुए Topic से अपने Blog पर Post लिखे कर उसको Publish कर दे और दोस्तों आप लोगों को याद रहे की किसी दूसरे Topic पर Post बिल्कुल ना लिखे जिसके कारण Google आप लोगों के Blog की Ranking कम कर दें।
✓ Free में Blogging से पैसे कैसे कमाए?
1• दोस्तो सबसे पहले तो आप लोग Blogger.com पर अपना रजिस्टर कर ले।
2• रजिस्टर कर लेने के बाद आप लोगों को एक अच्छा से टेम्पलेट को Select कर ले।
3• फिर दोस्तों आप लोग अपने Blog को सही से कस्टमाइज कर ले।
4• और अपने पसंद के मुताबिक इस Blog पर रोज अच्छे अच्छे post डालिए।
5• फिर उसके बाद आप लोग अपने website को Google Webmaster के Tool में सबमिट कर दीजिए।
6• फिर आप लोग अपने Blog पे SEO करवा के उसको Google पे रैंक कराए।
7• रैंक होने के बाद आप लोग अपने Website को Google AdSense के पास अप्रूवल के लिए भेजे।
8• Google AdSense से अप्रूव करवाने के बाद आप लोग अपने Blog पे फिर विज्ञापन को लगा दें।
9• इतना होने के बाद आप लोगों को Google AdSense में अपने पाते को वेरीफाई कराना होगा और फिर उसमे अपने बैंक Account Number को भी Submit करना है।
10• और दोस्तों जब भी आप लोगों के Google AdSense में $100 पूरे हो जाते हैं तो उसके बाद AdSense ऑटोमेटिक भी आप लोगों के Account में पैसे को ट्रांसफर कर देता है।
और दोस्तों आप लोगों को यह भी बता दें कि आप लोगों की Blog पर जितने ज्यादा लोग आते हैं तो उससे आप लोगो का उतना ही ज्यादा Earning होता है इसीलिए आप लोग अपने Blog पर बहुत सारे अच्छे-अच्छे पोस्ट डालें ताकि देखने वाले लोगों को वो पोस्ट पसंद आए और वो लोग आपके हर एक पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि उससे आप को अच्छी खासी Earning हो सके।
Conclusion
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगो को मेरा ये आर्टिकल Blogging क्या है और Blogging कैसे करें? आपको पसंद आया होगा और दोस्तों आप लोगो को मेरे इस आर्टिकल से बहुत सारी मदद भी मिली होगी। तो दोस्तों अगर आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप लोग इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी Share करना ना भूलें। ताकि उन लोगों को भी इन सभी जानकारी का लाभ मिल सकें।
Please do not enter any spam link in the comment box.