नमस्कार दोस्तों स्वागत है स्वागत है आप सभी का हमारी वेबसाइट Topbharat.in की आज के इस नए आर्टिकल Whatsapp group video call kaise kare. How to make group video call in Whatsapp. में दोस्तोंंं आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप Whatsapp conference video call kaise kr सकते हैंं।
Whatsapp group video call kya hai?
दोस्तों काफी समय इंतजार करने के बाद यह फीचर व्हाट्सएप ने लाया है दोस्तों इस की मदद से हम अपने कई दोस्तों के साथ बातचीत कर सकते हैं जैसे कि पहले था अगर हम किसी से वीडियो कॉल बात करते थे उसमें सिर्फ 2 लोग होते थे एक तो मैं और एक मैं जिस से बात करता था लेकिन दोस्तों अब यह सिस्टम बदल गया है अगर आप चाहे तो इसमें और भी अपने दोस्तों को ऐड करके वीडियो कॉल पर लाइव बात कर सकते हैं।
Kya whatsapp group (confrence) video call Android aur iOS user dono ke liye hai?
जैसा कि दोस्तों मैं आपको बता दूं की Whatsapp group video call Android aur iOS दोनों user के लिए दिया गया है अगर आप Android user हो तो आपक Play Store में जाकर अपने Whatsapp को Update कर लेना है यदि आप iOS user हो तो आपको अपने में App Store जाकर अपने Whatsapp को Update कर लेना है।
Whatsapp group (confrence) video call kaise kare?
Whatsapp group video call kaise kare आपके इस सवाल का जवाब मैं आपको Step by Step बताने वाला हूं लेकिन उससे पहले आपको यह ध्यान देना है कि सभी Users का Whatsapp letest version का होना चाहिए वरना Group video Calling नहीं होगी।
1:- आप Whatsapp Group Video Call में सिर्फ चार बंदे Add कर सकते हैं। अभी तक Whatsapp ने चार से ज्यादा लोगोंं को परमिशन नहीं दिया है।
2:- जैसे कि अगर आप चार लोगो को Group Video Call मे Add चाहते हैं, तो उन सभी चारों लोगों का Whatsapp letest version का होना चाहिए।
3:- सबसे पहले आप जिन लोगों से बात करना चाहते हैं उसमे से किसी एक को Video Call करना हैै, उसके बाद ऊपर की तरफ Right side में Add recipient का ऑप्शन मिलेगा और जब आप लोग उस पर क्लिक करोगे, तो फिर आपको आपके व्हाट्सएप के सारे मेंबर देखनेेे को मिल जाएंगे और आप इसके बाद जिसको चाहे उसको वहां स ऐड कर सकते हैं कुछ इसी तरीके सेेे आप चारों बंदों को बारी बारी से Add सकते हैं।
Real Followers App
निष्कर्ष:-
दोस्तों हमारी उम्मीद के अनुसार आपको यह समझ में आ गया होगा कि "Whatsapp pr group video call kaise kare" हमें हमें जहां तक लगताााा है कि इस आर्टिकल से आपको Whatsapp pr group video call kaise kare" के बारे में अच्छे से जानकारी मिली होगी।
यदि आप टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे YouTube Channel को सब्सक्राइब करें और इसी तरह से जानकारी लेने के लिए हमारी वेबसाइट पर बनी रहे। धन्यवाद 🙏